जी हां, आरबीआई ने अब आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड को गोल्ड लोन देना बंद कर दिया है। कंपनी पर सोमवार को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है. दरअसल, सोने के बदले कर्ज देने से जुड़े मामले को लेकर आरबीआई को कंपनी को लेकर कुछ चिंताएं थीं, जिसके बाद यह बड़ा फैसला लिया गया।
केवल गोल्ड लोन पर रोक लगाएं, अन्य पर नहीं
आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोने के बदले केवल आईआईएफएल फाइनेंस के ऋण पर प्रतिबंध लगाया गया है। कंपनी अपनी शेष सामान्य जमा, ऋण और अन्य संग्रह गतिविधियाँ जारी रख सकती है। आप इन प्रक्रियाओं के माध्यम से अपना गोल्ड लोन व्यवसाय भी जारी रख सकते हैं।
इसी वजह से IIFL पर बैन लगा दिया गया था
आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि आईआईएफएल फाइनेंस की वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गई। 31 मार्च, 2023 तक कंपनी की वित्तीय स्थिति के अनुसार, इसके गोल्ड लोन पोर्टफोलियो की निगरानी के स्तर पर कुछ चिंताएँ थीं। गोल्ड लोन की मंजूरी, उसके लिए लगने वाले समय और डिफ़ॉल्ट के मामले में सोने की शुद्धता और वजन के सत्यापन और सोने की नीलामी के दौरान इसके सत्यापन से संबंधित अनियमितताएं पाई गईं। इसके बाद सेंट्रल बैंक ने कंपनी की इस प्रक्रिया को रोकने का फैसला किया.
आरबीआई का कहना है कि नियामक उल्लंघनों के अलावा, ये गतिविधियां उपभोक्ताओं के हितों को प्रभावित करती हैं। इसीलिए IIFL फाइनेंस पर यह प्रतिबंध लगाया गया है. अब आरबीआई इस संबंध में कंपनी के लगभग सभी दस्तावेजों का ऑडिट करेगा, उसके बाद ही इस प्रतिबंध की समीक्षा की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ