Oscar 2024: किलियन को बेस्ट एक्टर और एमा को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, देखें पुरी लिस्ट

Digital media News
By -
0
 
Oscar 2024: किलियन को बेस्ट एक्टर और एमा को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, देखें पुरी लिस्ट

Oscars 2024 Winner Full List: हर साल की तरह इस बार भी दुनियाभर की कई फिल्में और एक्टर-एक्ट्रेसेस ऑस्कर अवॉर्ड को अपने नाम करने की रेस में शामिल थे। यूएस अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस साल के विनर की घोषणा कर दी है।

भारतीय समयनुसार 11 मार्च की सुबह 4:30 बजे अकैडमी अवॉर्ड के इस इवेंट की शुरुआत हुई, जिसके बाद एक एक करके विनर के नाम से पर्दा उठा।

Oscar 2024: जॉन सीना मंच पर पहुंच गए न्यूड, सामने बैठे स्टार्स हुए हैरान, जानें आखिर ऐसा क्यों किया.. निचे देखें वीडियो और जानिए आखिर क्यों किया ऐसा👇

इस इवेंट का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ, जहां बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेसेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-एक्ट्रेसेस समेत अलग-अलग कई केटेगरीज अवॉर्ड दिए गए। यहां आप विनर की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

यहां देखें विनर की पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्टर- किलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

बेस्ट एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)

बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डॉनी जुनियर (ओपेनहाइमर)

बेस्ट एक्ट्रेस- एमा स्टोन (पूअर थिंग्स)

बेस्ट ओरिजिन सॉन्ग- वाट वाज आई मेड फॉर (बार्बी)

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- द जोन ऑफ इंटेरेस्ट (यूके की फिल्म)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- होली वाडिंगटन (पूअर थिंग्स फिल्म के लिए)

प्रोडक्शन डिजाइन- जेम्स प्राइज और शोना हेथ (पूअर थिंग्स फिल्म के लिए)

ओरिजिनल स्क्रिनप्ले- जस्टिन ट्रेट और ऑर्थर हरारी (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल फिल्म के लिए)

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- जेनिफर लेम (ओपेनहाइमर फिल्म के लिए)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- गॉडजिला माइनस वन

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द लास्ट रिपेयर शॉप

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- 20 डेज इन मरियोपोल

बेस्ट सिनेटोग्राफी- ओपेनहाइमर

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर

बेस्ट साउंड- द जोन ऑफ इंटेरेस्ट

टू किल अ टाइगर नहीं जीत पाई ऑस्कर

ऑस्कर अवॉर्ड 2024 की रेस में झारखंड में हुए रेप पर बनी एक फिल्म भी नॉमिनेटेड थी. नाम- 'टू किल अ टाइगर', जोकि बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म केटेगरीज में शामिल थी. हालांकि इस फिल्म के अकैडमी अवॉर्ड जीतने का सपना टूट गया. ये अवॉर्ड '20 डेज इन मरियोपोल' फिल्म के नाम हुआ. 'टू किल अ टाइगर' झारखंड की कहानी पर बेस्ड एक कनाडाई फिल्म है, जिसका डायरेक्शन निशा पाहुजा ने किया है.

Oscar 2024: जॉन सीना मंच पर पहुंच गए न्यूड, सामने बैठे स्टार्स हुए हैरान, जानें आखिर ऐसा क्यों किया... देखें वायरल वीडियो भी👇

96th Oscar Awards 2024: ऑस्कर 2024 में सबको चकित करने वाले दृश्य देखने को मिला, जब जॉन सीना मंच पर बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड को देने के लिए पहुंचे थे। लेकिन, इस दौरान वो बिल्कुल न्यूड थे, इसलिए सामने आया उनका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

एंकर जिमी किमेल ने जॉन सीना को बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड के प्रस्तुतकर्ता के रूप में पेश किया और संकेत दिया कि वह मंच पर नग्न दिखाई देंगे।

इसलिए मंच के सामने बैठे लोग पहले से सचेत हो गए, लेकिन मंच पर सामने आने से पहले जॉन सीना काफी झिझकते दिखे। ऑस्कर 2024 के मेजबान किमेल ने उन्हें समझाने की कोशिश की और अंतत: उन्हें पुरस्कार देने के लिए मना लिया और मंच पर जॉन सीना पधार गए।


दरअसल हुआ यूं कि होस्ट जिमी किमेल ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन कैटेगरी में अवॉर्ड्स बांटने की घोषणा कर दी। इसके लिए जॉन सीना को स्टेज पर बुलाया गया। वो पहले स्टेज के पीछे से झांके। इसके बाद बिना कपड़ों के स्टेज पर जा पहुंचे। उनके हाथ में विनर के नाम वाला लिफाफा था, जिससे उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को ढंक रखा था। स्टेज पर पहुंचते ही जॉन ने कहा, ''कॉस्ट्यूम्स बहुत जरूरी हैं, शायद सबसे ज्यादा जरूरी।''

फिर मंच में अवॉर्ड की घोषणा करने से पहले जॉन सीना को एक खास तरह की कॉस्ट्यूम पहनाई गई, जिसके बाद उन्होंने बेस्ट कॉस्ट्यूम अवॉर्ड की घोषणा कर दी। यहां एक बात बता दें कि मंच पर पहले तो मंच के पीछे लाइटिंग देख रहे लोगों से लाइट ऑफ करने के लिए कहा गया। इसके बाद एक बड़े पर्दे जॉन सीना को पहनाया गया। फिर कंफर्ट महसूस करते हुए जॉन सीना ने पुरस्कार की घोषणा कर दी।


दरअसल, अपने इस कृत्य से जॉन सीना 1974 में हुई एक घटना को ट्रिब्यूट दे रहे थे। 1974 की ऑस्कर सेरेमनी में एक ऐसा ही फनी मोमेंट हुआ था। जब स्टेज पर एक बिना कपड़ों के एक व्यक्ति दौड़कर मंच से गुजरा था। जब होस्ट डेविड नेविन ब्रिटिश अमेरिकन एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर का जिक्र कर रहे थे, तभी उनके पीछे से बिना कपड़े पहने एक शख्स दौड़ने लगा था। 1974 में हुई इस घटना को 2024 में 50 साल पूरे हो गए, इसलिए उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए जॉन सीना ने ऐसा किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)