आरोपी मृतक के परिवार को झूठे केस फंसाने की भी धमकी दे रहे थे, जिससे आहत होकर शनिवार रात को उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। रविवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पत्नी सहित छह नामजद आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मलखान सिंह के अनुसार गांव फिरोजपुर निवासी संतराम ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह जमींदारी करता है। उसके हिस्से में चार एकड़ जमीन आती है। मलेरना रोड निवासी मनोज साजिश के तहत उसके बेटे हरीमोहन की शादी 22 अप्रैल 2021 को दिल्ली के बदरपुर स्थित मोरबंद एक्सटेंशन निवासी प्रिया से करा दी। इस साजिश में प्रिया का पिता हाकिम सिंह, मां मंजू, भाई पीयूष व बहन चेलसी भी शामिल थी।
शादी के कुछ दिन बाद ही प्रिया घर से जेवरात लेकर लापता हो गई। काफी तलाश करने पर भी प्रिया का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। मामले की सूचना उसके परिजनों को दी गई। उन्हें पता चला कि शादी से पहले ही प्रिया के किसी युवक के साथ अवैध संबंध चल रहे थे और वह उसी के घर चली गई है। प्रिया के परिजन उसे अपने घर दिल्ली ले आए।
उसके बाद आरोपियों ने उसके बेटे हरीमोहन पर दबाव बनाया और प्रिया से तलाक हुए बिना ही उसकी बहन चेलसी के साथ बल्लभगढ़ में हरीमोहन की शादी करा दी। शादी के बाद कुछ दिन चेलसी उनके घर रही। उसके बाद चेलसी भी अपने मायके चली गई और वापस नहीं आई। हरी मोहन उसे लेने गया तो ससुरालवालों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। हरीमोहन ने उस समय आत्महत्या का प्रयास किया, परंतु वह इलाज के दौरान बच गया। हरीमोहन ने मामले की शिकायत पुलिस को भी दी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुछ समय बाद ससुराल वालों ने कहा कि पहले प्रिया को तलाक दे दो। बीती चार मार्च को हरीमोहन ने प्रिया को तलाक दे दिया, परंतु फिर भी चेलसी को नहीं भेजा।
शिकायत में कहा गया कि कुछ समय बाद हरीमोहन ससुराल गया तो आरोपियों ने दबाव बनाया कि अपने पिता की सारी जमीन जायदाद बेचकर, जेवरात व रुपये लेकर दिल्ली आ जाओ, तभी चेलसी के साथ उसे रहने दिया जाएगा। ऐसा न करने पर परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। धमकी से आहत होकर हरीमोहन ने शनिवार रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत खराब होने पर उसे पलवल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर सास मंजू, ससुर हाकिम सिंह, साला पीयूष, पत्नी चेलसी, पहली पत्नी प्रिया व उनके मामा मनोज के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ