IND vs ENG Test cricket: पांचवे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, यहां देखें हाइलाइट्स

Digital media News
By -
0
IND vs ENG Test cricket: पांचवे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, यहां देखें हाइलाइट्स

India vs England 5th Test Match Day-1 Live Score Online Today Match: भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हुआ।

पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। स्टम्प्स के समय भारत का स्कोर 30 ओवर में एक विकेट पर 135 रन है। रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 56 गेंद में 31 रन की साझेदारी हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल 58 गेंद में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें शोएब बशीर ने अपना शिकार बनाया। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उसका यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ और पहली पारी 57.4 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की पहली पारी तीसरे सेशन में ऑलआउट हुई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5, रविचंद्रन अश्विन ने 4 और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिए। इंग्लैेंड की ओर से जैक क्रॉली हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 79 रन बनाए। उनके अलावा बेन डकेट 27, ओली पोप 11, जो रूट 26, जॉनी बेयरस्टो 29, बेन फोक्स 24 रन बनाकर आउट हुए। शोएब बशीर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। बेन स्टोक्स, टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। चायकाल के समय इंग्लैंड का स्कोर 55 ओवर में 8 विकेट पर 194 रन था। बेन फोक्स 8 और शोएब बशीर 5 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे सेशन के दौरान इंग्लैंड ने 29.3 ओवर में 94 रन बनाए और 6 विकेट गंवाए। इसमें से 3 विकेट कुलदीप यादव, दो विकेट रविचंद्रन अश्विन और एक विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गया। कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार पारी में 5 विकेट लिए। इससे पहले लंच तक इंग्लैंड ने 25.3 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन बनाए थे। दोनों विकेट कुलदीप यादव ने लिए थे। बेन डकेट 27 रन बनाकर आउट हुए। ओली पोप 11 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही लंच ब्रेक हो गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के लिए देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू किया। वह इस सीरीज में डेब्यू करने वाले भारत के 5वें खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड ने पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर दी थी। उसने 1 बदलाव किया। मार्क वुड को ओली रॉबिन्सन की जगह मौका मिला। भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए। आकाशदीप की जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई। रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का यह 100वां टेस्ट मैच है। भारतीय टीम सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। विशाखापत्तनम, राजकोट और रांची में जीत दर्ज की। सीरीज जीतने के बाद भी भारतीय टीम धर्मशाला टेस्ट को हल्के में नहीं लेगी। उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर दावेदारी मजबूत बनाए रखने के लिए यह मैच जीतना होगा। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम जीत के साथ भारत दौरा समाप्त करना चाहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)