Bihar: 11 मार्च को होनी थी शादी, प्रेमी संग भागकर युवती ने की विवाह, video, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
5 minute read
0
Bihar: 11 मार्च को होनी थी शादी, प्रेमी संग भागकर युवती ने की विवाह, video, जानें पूरा मामला
Ajab Gajab Desk

Bihar News जमुई में एक प्रेमिका ने भागकर अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली। इसको लेकर रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस व प्रेमिका के घर वाले प्रेमी के घर पंहुचे। प्रेमी के घर से दोनों को बरामद कर लिया। काफी मस्कत के बाद प्रेमी युगल को बरहट थाना लाया गया। कागजी प्रक्रिया कर आपसी सहमति से युवती को उसके पति (प्रेमी) के साथ भेज दिया गया।

OMG: बॉडी बनाने का ऐसा क्रेज कि सांप को फ्राई कर खा गए बच्चे, फिर हुआ ये हाल, पढ़े नीचे 👇

बरहट (जमुई)। बरहट थाना क्षेत्र के डाढा गांव में शनिवार की रात एक प्रेमिका ने घर से भाग कर अपने प्रेमी से शादी रचा ली। बताया जाता है कि युवती की शादी 11 मार्च कहीं होना तय था, लेकिन प्रेमिका इस शादी से खुश नहीं थी। 

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक में twitter.com पे क्लिक करें 👇

वो डाढा पंचायत के धुनियामारण गांव के एक युवक से प्रेम करती थी।

बिहार के जमुई में बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा। प्रेमी युगल ने एक-दूसरे से लिपटकर खाई जीने-मरने की कसम#Bihar #Jamui #Couple #Love #affair #Lover pic.twitter.com/gbhh7b5IzT

— Yogesh Sahu (@ysaha951) March 4, 2024

prime article banner
वह उसके ही साथ शादी करने की जिद्द पर अड़ी थी, लेकिन उसके घर वालों ने कहीं और शादी तय कर दी थी। प्रेमी की पहचान थाना क्षेत्र के डाढा पंचायत के धुनियांमारन गांव के उपेंद्र यादव के पुत्र उमेश यादव तथा प्रेमिका की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के श्रवण साह के पुत्री वर्षा कुमारी के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि युवती को घर में नहीं देख उसके घर वालों ने युवती के घर से भाग जाने की बात बरहट थाना पुलिस को दी। इसके बाद बरहट पुलिस व प्रेमिका के घर वाले प्रेमी के घर पंहुचे। प्रेमी के घर से दोनों को बरामद कर लिया। जहां गांव में रविवार को प्रेम प्रसंग में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

बिहार के जमुई में बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा। प्रेमी युगल ने एक-दूसरे से लिपटकर खाई जीने-मरने की कसम #Bihar #Jamui #Couple #Love #affair #Lover pic.twitter.com/FUgjMMAk4X

— Yogesh Sahu (@ysaha951) March 4, 2024

देर शाम तक दोनों को समझाने का प्रयास
दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की बात पर अड़े रहे। काफी मस्कत के बाद प्रेमी युगल को बरहट थाना लाया गया। देर शाम तक दोनों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रेमी युगल अपने फैसले पर अडिग रहे।

प्रेमिका अपने (प्रेमी) पति के साथ ही रहने की बात पुलिस को बताया। दोनों बालिग होने पर प्रेमिका को उसके पति के साथ उसके ससुराल जाने दिया गया। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि डाढा गांव में एक प्रेमी युगल की शादी कर लेने की बात सामने आई हैं।

दोनों बालिग होने पर एक दूसरे के साथ रहने की बात कही है। कागजी प्रक्रिया कर आपसी सहमति से युवती को उसके पति (प्रेमी)के साथ भेज दिया गया है।

OMG: बॉडी बनाने का ऐसा क्रेज कि सांप को फ्राई कर खा गए बच्चे, फिर हुआ ये हाल👇

जमुई. बिहार में बच्चों के गैंग ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. घटना जमुई जिला की है. जमुई के खैरा थाना इलाके के एक गांव में दो बच्चों ने सांप की पार्टी की यानी सांप का मांस खा गए.

इस बात का खुलासा तब हुआ जब दोनों बीमार पड़े जिसके बाद घरवाले भागे-भागे अस्पताल पहुंचे. घटना खैरा थाना के खड़ूई बरियारपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक 12-15 साल के एक बच्चे ने मरे हुए सांप को आग में भुना, जिसे पांच-पांच साल के दो बच्चों ने भी खा लिया.

फ्राई सांप को खाने के बाद दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. परिवार वाले इन दोनों बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए. इलाज के बाद दोनों बच्चो की हालत अब स्थिर है. जिस मरे हुए सांप को पकाकर बच्चों ने खाया था, उसके एक टुकड़े को उनके घर वाले सदर अस्पताल लेकर भी पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार गांव के खेत में मरे हुए सांप को देखकर बच्चों ने पहले इसे उठाया फिर आग में पकाकर खा लिया.

जब परिवारवालों को इस बात की जानकारी मिली तब मरे हुए सांप के टुकड़े को लेकर बच्चों के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया. बच्चों के सांप खाने की बात जानकर परिजन बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लेकर आ गए. हालांकि बच्चों की तबीयत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मरे हुए सांप खाने की जानकारी देते हुए बच्चों की मां रूबी खातून ने बताया कि गांव के ही एक 15 साल के लड़के ने मरे हुए सांप को खेत से उठाया और घर के पीछे लकड़ी की आग में भूना.

उसी लड़के ने मेरे बेटे को मरा हुआ सांप का छोटा सा टुकड़ा खिला दिया. बच्चों के सांप खाने की बात जानकर हम लोग काफी डर गए और बच्चों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए हैं. दूसरे बच्चे की नानी जहाना खातून ने बताया कि मेरे नाती को गांव के ही एक बच्चे ने लालच देकर सांप का पका हुआ टुकड़ा खिला दिया. उस बच्चे ने मेरे नाती को लालच दिया कि इसको खाने से शरीर में ताकत होगा और बॉडी बन जाएगी. सांप का टुकड़ा खाओगे तो हम पैसा देंगे. यह कहकर मेरे नाती को सांप का पका हुआ टुकड़ा को खिला दिया.

दोनों बच्चों को ऑब्जर्वेशन में कुछ घंटे के लिए रखा गया. उसके बाद दोनों बच्चों के स्वास्थ्य को देखकर अस्पताल से रिलीज कर दिया गया. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)