मामला बीती रात करीब 10.30 बजे का है।
क्या है पूरा मामला?
रात करीब 10:30 बजे हाता हजरत साहब कस्बा काकोरी में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से 2 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया, जिसमें कुल 9 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
मृतकों और घायलों के नाम
इस हादसे में 50 साल के मुशीर, 45 साल की हुस्न बानो, 7 साल की रइया, 4 साल की उमा और 2 साल की हिना की मौत हुई है। वहीं 17 साल की ईशा, 21 साल की लकब, 34 साल के अजमद और 18 साल की अनम घायल है। स्थानीय पुलिस बल और 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।
कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र तैयार! युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए कर सकती है ये वादे
संदेशखालि केस में बुरी तरह फंसा शेख शाहजहां, जांच एजेंसी ने अपार्टमेंट, जमीन कुर्क की
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ