रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का मुख्य आरोपी अरेस्ट, जिसपे 10 लाख का था ईनाम, पूछताछ जारी

Digital media News
By -
2 minute read
0
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का मुख्य आरोपी अरेस्ट, जिसपे 10 लाख का था ईनाम, पूछताछ जारी

Bengaluru Cafe Blast: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पॉपुलर रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram cafe Blast) में 1 मार्च को हुए ब्लास्ट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

एनआईए ने बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में मुख्य संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है। जांच एजेंसी ने धमाके से जुड़े केस में पूछताछ के लिए मंगलवार को एक संदिग्ध आरोपी को पकड़ा है।

 

जानकारी के अनुसार संदिग्ध की पहचान शब्बीर के रूप में हुई है, जो बेल्लारी के काउल बाजार इलाके का रहने वाला है। बता दें कि कैफे में IED ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हुए थे।

एनआईए संदिग्ध से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या वो वही आरोपी है, जिसकी धमाके के बाद से तलाश जारी है।

पूछताछ में जुटी NIA

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में कर्नाटक के बल्लारी से शब्बीर नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। मामले में पूछताछ की जा रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि क्या यह वही व्यक्ति है जो सीसीटीवी में कैद हुआ था।


1 मार्च को धमाका, 10 लोग हुए घायल

बता दें कि कैफे में धमाके बाद आरोपी से जुड़े कई फोटोज और सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे, जिसके आधार पर ही एनआईए जांच में जुटी हुई है। एनआईए ने संदिग्ध की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए के नकद इनाम की घोषणा की है।

'रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के अपराधी बदले अपने कपड़े, बस से की यात्रा', जानें NIA टीम को और क्या मिला सुराग

सीसीटीवी में दिखा था संदिग्ध

मालूम हो कि धमाके बाद एक के बाद कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे, जिसमें आरोपी ने कई बार अपना हुलिया बदला था, सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए। एक फुटेज में आरोपी पूरी बांह की शर्ट में और कैप लगाए हुए था, वहीं दूसरी फुटेज में उसने बैंगनी रंग की आधी बांह की टी-शर्ट, एक काली टोपी और मास्क पहने हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)