Viral Video: फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाला रिक्शा चालक, जमकर वायरल हो रहा video

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाला रिक्शा चालक, जमकर वायरल हो रहा video

Delhi Viral Video: दिल्ली में एक रिक्शेवाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल होने के पीछे की वजह युवक की फर्राटेदार इंग्लिश है. जैसे ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, ये तुरंत वायरल हो गया.

रिक्शावाले युवक का ये वीडियो जो भी देख रहा है, वो तारीफ करते नहीं थक रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के पीछे अंग्रेज नहीं बल्कि रिक्शेवाला खुद है. युवक के अंग्रेजी बोलने के तरीके ने सभी को हैरान करके रख दिया है.

English bolne ka tarika bada hi pyara aur fluent hai 🤙 pic.twitter.com/06c3zyOSD9

— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) February 11, 2024

रिक्शावाले का ये वीडियो पुरानी दिल्ली का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक रिक्शे में दो अंग्रेज बैठे हैं, जिन्हें रिक्शेवाला आस-पास की लोकेशन के बारे में बता रहा है. यह रिक्शेवाला न केवल अंग्रेजों को घुमा रहा है बल्कि एक-एक जगह को अंग्रेजी में एक्सप्लेन भी कर रहा है. इतना ही नहीं जब अंग्रेज युवक को बात करते हुए देखते हैं वो खुद हैरान रह जाते हैं.


रिक्शा चालक को खूब सराहा जा रहा
युवक जिस दौरान अंग्रेज कपल को घूमने लायक जगहों के बारे में बता रहा था, तभी किसी राहगीर ने उसका ये वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो के लास्ट में राहगीर रिक्शावाले से नाइस कहता है और अंग्रेज कपल से पूछता है कि आप कहां के रहने वाले हैं. अंग्रेज कपल ने इस सवाल का उत्तर देते हुए बताया कि हम यूके के रहने वाले हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद रिक्शा चालक को खूब सराहा जा रहा है. इतना ही नहीं लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और कॉन्फिडेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद कोई यूजर कह रहा है कि प्रैक्टिस करके कुछ भी सीखा जा सकता है. इसके अलावा दूसरे यूजर का कहना है कि एक बात तो मानने लायक है कि रिक्शावाले के अंग्रेजी बोलने का तरीका काफी शानदार है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)