Elon Musk के 'X' पर मिलेगा LinkedIn और YouTube वाला फीचर, जानिए डिटेल में

Digital media News
By -
2 minute read
0
Elon Musk के 'X' पर मिलेगा LinkedIn और YouTube वाला फीचर, जानिए डिटेल में

टेक डेस्क. दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को एवरीथिंग ऐप के रूप में पेश करने की तैयारी में है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क नया इनोवेशन कर सकते हैं।

एक्स अब जॉब प्लेटफॉर्म का रूप ले सकता है। इसकी जानकारी एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए की है।

एक्स बिजनेस ने किया ये दावा

एक्स बिजनेस ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि एक्स प्लेटफॉर्म पर 10 लाख से ज्यादा जॉब लिस्टिंग लाइव हो चुकी हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई, फाइनेंशियल सर्विसेज, सॉफ्टवेयर एज अ सर्विस सहित कई सेक्टरों की कंपनियां इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर हर रोज कैंडिडेट्स को नौकरी मिल रही है।

एक्स हायरिंग नाम से बने एक्स हैंडल ने भी एक्स प्लेटफॉर्म के जॉब प्लेटफॉर्म में इवॉल्व होने से जुड़ा अपडेट शेयर किया है। इसे एलन मस्क ने रिपोस्ट किया है। इस हैंडल से भी दावा किया गया है कि 10 लाख से ज्यादा नौकरियां लाइव हो चुकी हैं।

यूट्यूब को टक्कर दे रहा एक्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में कई सारे नए फीचर्स एड किए जा चुके है। एक्स ने यूजर्स को वीडियो कंटेंट शेयर करने का फीचर दिया है। ऐसे में एक्स यूजर्स को कमाई का मौका भी मिल रहा है। कंपनी यूजर्स के साथ एज रेवेन्यू भी शेयर कर रही है। इससे यूजर्स की अच्छी कमाई हो जाती है। ऐसे में यूट्यूब के सामने एक्स टक्कर दे रहा है। इसके जॉब प्लेटफॉर्म के रूप में आगे बढ़ने से माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्ड इन को टक्कर मिल सकती है।

दो साल पहले एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स रख दिया था। तब उन्होंने कहा था कि इस ऐप में कई नए फीचर्स आएंगे। इसे वह एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)