राम लला के दर्शन हेतु बिहार से चली स्पेशल ट्रेन, जानें रूट टाइमिंग, किराया भी कम

Digital media News
By -
2 minute read
0
राम लला के दर्शन हेतु बिहार से चली स्पेशल ट्रेन, जानें रूट टाइमिंग, किराया भी कम

Astha Special Train Bihar: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद देश भर से लोग राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या का जा रहे हैं। इसी क्रम में बिहार से भी हज़ारों की तादाद में रोज़ाना लोग रांम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

आप भी अगर राम लला के दर्शन के ख्वाहिशमंद हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौक़ा है।

12 फरवरी को बिहार के समस्तीपुर ज़िला से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। रेल प्रशासन ने इस बाबत पूरी तैयारी कर ली है। 22 बोगियों वाली इस ट्रेन को नित्यानंद राय (केंद्रीय गृह राज्य मंत्री) नित्यानंद राय हरी झंडी दिखाने वाले हैं। आपको बता दें कि इस ट्रेन का किराया आम ट्रेनों के मुकाबले कम रहेगा।

 

आस्था स्पेशल ट्रेन संचालन की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए विनय श्रीवास्तव (डीआरएम) ने बतया कि 12 फरवरी (सोमवार) को शाम 8.30 बजे समस्तीपुर जंक्शन से यह ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना होगी। ट्रेन यात्रियों को जंक्शन पर ही सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

समस्तीपुर जंक्शन पर मुसाफिरों के रुकने के लिए टेंट भी लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जंक्शन पर मुसाफिरों के लिए नाश्ता और खाने का भी इतेज़ाम किया जा रहा है। आस्था स्पेशल ट्रेन 12 फरवरी को मंडल से, 23 फरवरी को मेहसी और 26 फरवरी को मंडल के मोतिहारी स्टेशन (बापूधाम) से अयोध्या के लिए चलेगी।

आस्था स्पेशल ट्रेन में 20 स्लीकपर कोच के साथ 2 एसएलआर (SLR) कोच भी लगाया गया है। समस्तीपुर से शाम 8.30 बजे ट्रेन खुलेगी। इसके बाद मुजफ्फरपुर, महेसी, चकिया होते हुए बापू धाम मोतिहारी पहुंचेगी।

इसके बाद सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, पनियाहवा, कप्तानगंज, गोरखपुर, मनकापुर, कटरा से चलते हुए अगली सुबह 11.45 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी। अयोध्या में राम लला का दर्शन करने के बाद यात्री फिर इसी ट्रेन से 14 फरवरी को वापिस कटरा से होते हुए उसी रूट से अगले दिन समस्तीपुर पहुंच जाएंगे।

भाजपा ने भी की तैयारी
समस्तीपुर से अयोध्या के लिए खुलने वाली ट्रेन को लेकर रेलवे के साथ ही भाजपा ने भी तैयारी की है। इसके लिए राम लला दर्शन ट्रेन के लिए जिला प्रभारी महामंत्री राजीव चौधरी और प्रभात ठाकुर को ट्रेन प्रभारी बनाया गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि भाजपा के प्रयास से इस ट्रेन के लिए अबतक 1500 से अधिक यात्रियों की सीट बुकिंग हो चुकी है। सभी कोच में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा को कोच हेड बनाया गया है। इस ट्रेन का भाड़ा मात्र 760 रुपए निर्धारित है, जिसमें ट्रेन में यात्रियों के लिए नाश्ता भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है।

Bihar News: मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत 'भव्या' का शुभारंभ, मरीज़ों को मिलेगी पेपर लेस सुविधा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)