इतना ही नहीं अपराधियों ने यहां- आईपीएल क्रिकेटर अनुकूल राय के पिता अधिवक्ता सुधाकर राय से भी लूटपाट की. बदमाशों ने गन पॉइंट पर उनसे 6 लाख रुपए लूट लिए.सुधाकर राय पैसे लेकर जेवर खरीदने गए थे.
लूट की ये वारदात समस्तीपुर के मोहनपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में बुधवार रात आठ बजे हुआ है. कर्मचारी शोरूम बंद कर रहे थे तभी पिस्टल के साथ दो बदमाश पहुंचे और कर्मचारियों को धमकाते हुए अंदर घुस गए. इसके बाद पांच और बदमाश वहां पहुंच गए और करीब 20 मिनट तक लूट की घटना को अंजाम दिया.
लूट के बाद गिराया शटर
लूटपाट को अंजाम देने के बाद बाहर निकले बदमाशों ने शोरूम का शटर गिरा दिया. जबकि शो रूम के मेन गेट के दोनों ओर लगे सीसीटीवी कैमरा कई महीनों से खराब हैं, इधर रात होने की वजह से सड़क पर चहलकदमी कम थी. इस वजह से यह पता नहीं चल पाया कि वो किधर से आए और लूट को अंजाम देने के बाद किस दिशा में भागे.
आईपीएल खिलाड़ी के पिता से भी लूट
लूट पाट के शिकार हुए आईपीएल खिलाड़ी अनुकूल राय के पिता सुधाकर राय ने बताया कि वह गहने लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पिस्टल लिए दो बदमाश अंदर घुसे और मुझे और स्टाफ को गन पॉइंट पर लेकर सीढ़ी वाले कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद पांच और घुस गए उन्होंने सभी से मोबाइल लेकर फेंक दिए. दो बदमाश हमपर नजर रखे हुए थे. 15 मिनट में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.
समस्तीपुर के एएसपी ने क्या कहा
मामले में समस्तीपुर के एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि लूट की घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. अपराधियों को पकड़ने के लिए फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है. ज्वेलरी का मिलान किया जा रहा है. दुकानदार डेढ़ से दो करोड़ के लूट की बात कह रहा है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही गिरोह का खुलासा कर लिया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ