Bihar: सरकारी दवा से नौ जिलों में 477 स्कूली बच्चे बीमार, हड़कंप, कराया गया भर्ती

Digital media News
By -
1 minute read
0
Bihar: सरकारी दवा से नौ जिलों में 477 स्कूली बच्चे बीमार, हड़कंप, कराया गया भर्ती

सरकारी विद्यालयों में अल्बेंडाजोल खाने के बाद 8 जिलों में कुल 477 स्कूली बच्चे बीमार हो गये, जिनका शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अल्बेंडाजोल दवा खाने के बाद जिन शहरों के बच्चे बीमार हुए उन शहरों में गोपालगंज, मुंगेर, सीवान, बेगूसराय, भागलपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी और वैशाली शामिल हैं, जबकि कैमूर के सिविल सर्जन ने स्पष्ट रूप से आंकड़ा देने से इंकार कर दिया।

जानिए किस जिला में कितने बच्चे हुए बीमार 
1.गोपालगंज -264 
2.मुंगेर - 60 
3.बेगूसराय - 40 
4.सीतामढ़ी -40 
5.मोतिहारी -30 
6.वैशाली -22 
7.भागलपुर -19 
8.सीवान -02
9.कैमूर - सिविल सर्जन ने नहीं बताया।

बता दें कि एक दिन पहले पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में मिड डे मिल खाने से 171 बच्चे बीमार हो गए थे। भोजन के बाद बच्चों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ बच्चों को बेतिया रेफर किया गया। वहीं ठीक हुए बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)