Viral Video: मक्का में मिला सोने का विशाल भंडार! मालामाल होगा सऊदी अरब, video
By -
जनवरी 04, 20241 minute read
0
इस्लाम के सबसे पवित्र शहर सऊदी अरब के मक्का में सोने का विशाल भंडार मिला है. सऊदी ने हाल ही में इसकी घोषणा की है. सऊदी अधिकारियों ने अपनी घोषणा में कहा कि मक्का क्षेत्र के अल खुरमा गवर्नरेट में मौजूद मंसूराह मस्सारा सोने की खदान के दक्षिण में 100 किमी की दूरी पर सोने का भंडार मिला है. सऊदी अरब की माइनिंग कंपनी The Saudi Arabian Mining Company (Maaden) की तरफ से कहा गया है कि क्षेत्र में सोने के कई भंडार मिले हैं जिससे पता चला है कि इस क्षेत्र में खनन की संभावना है. माडेन ने साल 2022 में सोने की खोज के लिए एक व्यापक प्रोग्राम लॉन्च किया था और यह उसकी शुरुआती सफलता है. मंसूराह मस्सारा के पास सोने का भंडार मिलने को देखते हुए माडेन ने साल 2024 में इसके आसपास के क्षेत्रों में ड्रिलिंग के काम को और तेज करने की योजना बनाई है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ