Fact Check: ग्लेन मैक्सवेल ने नहीं छुए सचिन तेंदुलकर के पैर, फर्जी पोस्ट हुआ वायरल

Digital media News
By -
2 minute read
0
Fact Check: ग्लेन मैक्सवेल ने नहीं छुए सचिन तेंदुलकर के पैर, फर्जी पोस्ट हुआ वायरल

2023 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 201 रनों की अद्भुत पारी के बाद ग्लेन मैक्सवेल दुनियाभर में चर्चा का विषय हैं। अपने शतक तक पहुंचने के बाद मैक्सवेल काफी तकलीफ में थे। वह रिटायर हर्ट के बहुत करीब आ गए थे, इतना कि एडम ज़म्पा मैदान पर आने के लिए तैयार होकर सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे।

उनकी इस शानदार पारी के बाद उनकी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि मैच के बाद मैक्सवेल ने तेंदुलकर के पैर छुए। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।

क्या वायरल हो रहा है?

ट्विटर यूजर Kaushik Parmar ने वायरल तस्वीर को अपने प्रोफाइल पर शेयर किया है। यूजर ने लिखा है, 'कल जब सचिन तेंदुलकर मैदान में मैक्सवेल को बधाई देने आए तो मैक्सवेल ने झुककर दिग्गज सचिन तेंदुलकर के पैर छूए और आशीर्वाद मांगा। क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान क्षणों में से एक। इन महान क्रिकेटरों को सलाम।'


अन्य यूजर्स भी यही तस्वीर शेयर कर रहे हैं।



कैसे हुई पड़ताल?

हमने तस्वीर को डाउनलोड कर अपनी पड़ताल शुरू की। हमने कीवर्ड डालकर सर्च किया क्या इस तरह की यह खबर छपी है। लेकिन कहीं भी सचिन तेंदुलकर के पैर छून खबर नहीं मिली। ना ही तस्वीर ही मिली। हमने जिस कीवर्ड से सर्च किया, वह है- 'Players meet Sachin Tendulkar' हमें एक खबर भी मिली जिसमें बताया गया था कि तेंदुलकर ने मुंबई में अफगानिस्तान टीम से मुलाकात की।

इस खबर के साथ दिखाए गए वीडियो में सचिन तेंदुलकर ने बिल्कुल वैसी ही टी-शर्ट पहनी हुई थी जैसी वायरल तस्वीर में दिख रही है।

हमें एक ICC के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया एक ट्वीट भी मिला।


हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सचिन तेंदुलकर की असली तस्वीर मिली।

इसका श्रेय गेटी इमेजेज को दिया गया। हमें मूल तस्वीर गेटी इमेजेज पर मिली। नीचे वेबसाइट का स्क्रीनशॉट देखें।

इंटरनेट पर ग्लेन मैक्सवेल की कई तस्वीरें उपलब्ध थीं। ऐसी ही एक तस्वीर का इस्तेमाल वायरल तस्वीर बनाने के लिए किया गया था, जिसमें वह सचिन तेंदुलकर के पैर छूते दिख रहे हैं।

ग्लेन मैक्सवेल ने अपने खेल के बाद झुककर सचिन तेंदुलकर के पैर नहीं छुए। वायरल तस्वीर संपादित और फर्जी है।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)