Viral Video: बालों से रथ को खींचकर 500 KM दूर अयोध्या के लिए निकले खली, video

Digital media News
By -
1 minute read
0
Viral Video: बालों से रथ को खींचकर 500 KM दूर अयोध्या के लिए निकले खली, video

अजब गजब Desk:
मध्य प्रदेश में खली नाम से विख्यात दमोह के बद्री विश्वकर्मा बटियागढ़ से अयोध्या तक रथ ले जा रहे हैं. वे इस पूरी यात्रा में रथ को बालों से खींचेंगे. वे 501 किमी की यात्रा को 11 दिन में पूरी करेंगे.

बद्री अपने बालों से रामरथ खींचते हुए अयोध्या के लिए निकले हैं। गुरुवार दोपहर बटियागढ़ से अपनी इस यात्रा का शुभारंभ किया है। इस दौरान वह अपने बालों से पिकअप वाहन में बनाए गए रथ को खींचते हुए 501 किलोमीटर की यात्रा कर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे और वहां पर भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)