सूर्य ग्रहण देखने में बहुत ही सुंदर लगता है. हालांकि सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से देखना नुकसानदायक होता है. आइए जानते हैं कि इस साल सूर्य ग्रहण कब लगेगा और भारत में दिखाई देगा या नहीं.
इस दिन लगेगा साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा. यह ग्रहण रात 09:12 मिनट से मध्य रात्रि 01:25 मिनट तक रहेगा. इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 25 मिनट तक रहेगी. 8 अप्रैल को लगने वाला यह ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण यानी कि खग्रास सूर्य ग्रहण होगा. यह ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगेगा.
क्या होता है पूर्ण सूर्य ग्रहण
ग्रहण के दौरान कभी-कभी सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच ऐसी स्थिति आ जाती है जब चंद्रमा पूर्ण रूप से सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक जाने से कुछ समय के लिए रोक लेता है. इस स्थिति में चंद्रमा की पूर्ण छाया पृथ्वी पर पड़ती है जिससे लगभग अंधेरा सा प्रतीत होता है. सूर्य की इस अवस्था को पूर्ण सूर्यग्रहण कहा जाता है.
साल का पहला ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा
8 अप्रैल को लगने वाला साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह ग्रहण पश्चिमी यूरोप पेसिफिक,अटलांटिक,आर्कटिक मेक्सिको,उत्तरी अमेरिका (अलास्का को छोड़कर),कनाडा,मध्य अमेरिका,दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में दिखाई देगा. भारत में दिखाई ना देने की वजह से ना तो इसका धार्मिक महत्व होगा और न ही इसका सूतक काल माना जाएगा.
सूर्य ग्रहण के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
सूर्य ग्रहण के दौरान घर से बाहर बिल्कुल भी ना निकलें और घर में ही रह कर ईश्वर की आराधना करें. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखना चाहिए. कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे आपको शारीरिक समस्या का सामना करना पड़े. गर्भवती महिलाओं को इस दौरान किसी भी नुकीली चीज जैसे कि चाकू,सुई और कैंची के इस्तेमाल से बचना चाहिए. सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. ग्रहण काल में भगवान के मंत्रों का जाप करना लाभदायक रहता है.
आज पौष अमावस्या के दिन कर लें ये काम, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Digital Media News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ