Motihari Crime: चकिया में फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

Digital media News
By -
0
Motihari Crime: चकिया में फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर  हत्या, मचा हड़कंप

पूर्वी चंपारण,23 जनवरी . जिले के चकिया थाना क्षेत्र के भुअन Chapra देवपुर रोड में समूह का पैसा वसूली करने जा रहे फाइनेंस कर्मी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकरMurder कर दी,और लगभग पचास हजार रुपया लूट कर फरार हो गए.गोली उसके दाहिने बांह और सीने में लगी है.

घटना मगंलवार सुबह लगभग ग्यारह बजे की बतायी जा रही है.

मृतक मलाही थाना क्षेत्र के चटिया गांव के सिरनी मठिया टोला का योगेंद्र गिरी का 25 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार है.जो चैतन्या इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के कल्याणपुर ब्रांच में कार्यरत था. फाइनेंस कम्पनी के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि रुपेश सुबह कोइलाबेलवा पंचायत के पटख़ौलिया गांव में कम्पनी के दो समूहों व देवपुर गांव में एक समूह से कलेक्शन कर शीतलपुर के हरपुर में समूह से कलेक्शन करने जा रहे थे.बताया कि उसने तीन समूह से करीब सैतालिस हजार एक सौ साठ रुपया वसूली करने की जानकारी नेट के द्धारा ब्रांच को दिया था. 

घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण को पहले लगा कि ठंढ लगने से मौत हुई है लेकिन सूचना पर पहुंची Police ने देखा तो उसे गोली लगी थी.आनन फानन में उसे चकिया अनुमण्डलीय अस्पताल लाया गया चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

चकिया डीएसपी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि घटना स्थल से मृतक का बाइक और गले में पहना सोने का लाॅकेट बरामद किया गया है. जबकि वसूली के रूपये गायब है. Police मामले की छानबीन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी है।

ब्रेकिंग
मोतिहारी।
रानीछपरा का शातिर चोर राजा महतो पकड़ाया...शहर के बरियारपुर से पकड़ाया....तीन दिन पूर्व छतौनी पुलिस कस्टडी से हथकड़ी सरका फरार हुआ था राजा....हरसिद्धि के रानीछपरा धनकी टोला का है पकड़ा गया शातिर चोर।

ब्रेकिंग
मोतिहारी
चवर के गढ़े में डूबने से बच्ची की मौत,संग्रामपुर थाना क्षेत्र की घटना।

ब्रेकिंग
मोतिहारी
सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत....मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है घटना।

ब्रेकिंग
मोतिहारी
पानी मे डूबने से एक बच्चे की हुई मौत....रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र की है घटना।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)