जोगिंदर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर फेंक कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. वह हरियाणा में डीएसपी पद पर तैनात हैं.
जोगिंदर शर्मा सहित छह लोगों के खिलाफ हिसार के आजाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर हिसार में डाबड़ा गांव के पवन नाम के शख्स की सुसाइड के लिए मजबूर करने के तहत केस दर्ज हुआ है. वहीं, जोगिंदर ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. हिसार में डीएसपी पद पर भी वो तैनात रहे हैं.
एएसपी राजेश कुमार मोहन ने कहा कि आरोपियों को खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए और एससी- एसटी की धारा जोड़ कर केस दर्ज कर लिया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. हिसार के आजाद नगर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने पवन के आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
परिजन तत्कालीन डीएसपी पर भी आरोप लगा रहे है अभी मामले की जांच की जा रही है. राजेश कुमार मोहन ने कहा कि जो पहले वाले केस की बात है उसकी फिर से दोबारा जांच करवाई जाएगी.
क्या है पूरा मामला
गांव पाबडा की सुनीता ने दो जनवरी को आजाद नगर थाने में केस दर्ज करवायाा था कि उनका मकान को लेकर अजयवीर, ईश्वर प्रेम, राजेद्र सिहाग अन्यों के साथ अदालत में केस चल रहा है. इसी केस के कारण उसके बेटा पवन काफी परेशान रहता था. उसके बेटे ने एक जनवरी सुसाइड की थी. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी इसके बाद परिजनों शिकायत पर छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं मृतक की मां ने पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर, अजयवीर, ईश्वर प्रेम, राजेंद्र सहित एक अन्य पर बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को परिजनों ने एएसपी के सामने एससी- एसटी एक्टर धारा को जोड़ने समेत छह मांगें रखी थीं. इसी को लेकर देर रात तक धरना जारी रहा.
धरने पर बैठे पवन के परिजनों से मिलने डीएसपी अशोक कुमार पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर आप हिसार पुलिस की जांच से संतुष्ट नही है तो हिसार मंडल में आने वाले अन्य चार जिलो में किसी भी अधिकारी से जांच करवा सकते है. परिजनों ने डीएसपी बातों पर असंतुष्टि जाहिर की. वहीं एएसपी से ही मामले की जांच करवाने और बात करने की बात कही. एएसपी डा.राजेश मोहन मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच करेंगे.
परिजनों की ये हैं मांगें
-मृतक युवक के दांह संस्कार का खर्चा भी प्रशासन की और वहन किया जाए.
-पीड़ित परिवार की एक बेटी और एक बेटा पढाई कर रहे है उनकी आर्थिक तौर से मदद की जाए.
-सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हथियार के लाइसेंस बनवाया जाना चाहिए.
-पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाए.
-परिवार के सदस्य को सरकारी विभाग में नौकरी दी जाए.
-पिछले साल मार्च में सिरसा एसपी को दी गई शिकायत के मामले में जांच करवा कर
पीड़ित परिवार को न्याय दिवाया जाए.
-आजाद नगर में थाना पिछले 2020-2021 तीन मामलों में जांच कर तुरत आरोपितो को गिरफतार किया जाए।
जोगिंदर ने कहा मैं पवन को नहीं जानता
इसी बीच इस मामले को लेकर हिसार के सामान्य अस्पताल में धरना चल रहा है. परिजनो ने कहा कि मांगें नही माने जाने तक शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे. इस मामले पर मामले पर तत्कालीन डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने कहा यह मामला उनके संज्ञान में नही है. उन्होंने कहा कि मैं पवन को न तो जनता और न ही कभी मिला हूं. साढ़े तीन साल के कार्यकाल में काफी जांच की है इस तरह का कोई मामला मेरे संज्ञान में नही है.
कौन हैं जोगिंदर शर्मा
2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में मिस्बाह उल हक को आउट कर जोगिंदर ने मैच जितवाया था. इसके बाद वे हरियाणा पुलिस में डीएसपी बने थे, फिलहाल व कालका में तैनात है, हरियाणा के रोहतक से आने वाले जोगिंदर शर्मा ने भारत के लिए 4 वनडे और 4 ही टी-20 मैच खेले. खास बात ये है कि उन्होंने अपने करियर के सभी टी20 इंटरनेशनल मैच 2007 के वर्ल्ड कप में ही खेले और इतिहास बना गए. जोगिंदर ने भारत के लिए 2004 में वनडे डेब्यू किया था और 2007 में आखिरी बार वनडे मैच खेला. 40 साल के जोगिंदर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच विकेट दर्ज हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ