51 इंच लंबी इस अचल प्रतिमा को राम मंदिर के गर्भगृह में स्वर्णजणित सिंहासन पर गुरुवार को स्थापित किया गया है. फ़िलहाल बाकी की पूजा की रस्मों को किया जा रहा है, लिहाजा अब मंदिर के कपाट तीन दिन तक बंद रहेंगे.
रामलला की इस अचल प्रतिमा को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगिराज ने बनाया है. रामलला की मूर्ति काफी मोहक लग रही है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के से साथ वैदिक विद्वान प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपूर्ण कराएंगे. जिसके बाद कहा जाता है कि मूर्ति जीवंत हो उठेगी.
बता दें कि इन दिनों पूरा देश राममय है और हर कोई रामधुन गाने में मग्न हैं, 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर हैं।