Viral Video: तलाक की खबरों के बीच बच्चन फैमिली संग खुश दिखीं ऐश्वर्या, पति अभिषेक भी आए नज़र

Digital media News
By -
3 minute read
0
Viral Video: तलाक की खबरों के बीच बच्चन फैमिली संग खुश दिखीं ऐश्वर्या, पति अभिषेक भी आए नज़र
Bollywood Desk:
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पिछले काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस और बच्चन परिवार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

बीते दिन ऐश्वर्या को लेकर खबरें आई थीं कि उन्होंने ससुराल को छोड़ दिया है और वो मायके में शिफ्ट हो गई हैं। इन रूमर्स के बीच अब एक्ट्रेस को बच्चन फैमिली के साथ स्पॉट किया गया है। बच्चन परिवार और एक्ट्रेस बेटी आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहुंची थीं। इस दौरान बिग बी को बहू की मां का हाल लेते हुए भी देखा गया। इनका वीडियो सामने आने के बाद सभी कयासों पर विराम सा लग गया है।

दरअसल, शुक्रवार को धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान, करण जौहर, शाहिद कपूर, रोहित शेट्टी, ऐश्वर्या बच्चन, करीना कपूर से लेकर मीरा राजपूत जैसे सेलेब्स तक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसी बीच आराध्या और अबराम ने स्टेज परफॉर्मेंस भी दी थी दोनों की ही स्टेज परफॉर्मेंस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में आराध्या को सपोर्ट करने के लिए पूरी बच्चन फैमिली पहुंची थी।



अलगाव की खबरों पर लगा विराम!

ऐश्वर्या राय और बच्चन फैमिली का वीडियो सामने आने के बाद इनके अलगाव की खबरों पर विराम लग गया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि इसमें उनके साथ बिग बी के नाति अगस्त्य नंदा भी दिखाई दे रहे हैं। ऐश्वर्या उन पर प्यार लुटाते नजर आ रही हैं। बिग बी ने ऐश्वर्या की मम्मी वंदा राय का हाल भी लिया। इनकी बॉन्डिंग और जेस्चर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके बीच सब कुछ नॉर्मल है। इसमें अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच अच्छी बॉन्डिंग भी देखने के लिए मिल रही है। वो अपनी सास को कार तक छोड़ने भी आते हैं। इससे एक बात साफ हो रही है कि इनके रिश्ते में सबकुछ ठीक है। हालांकि, इस दौरान गौर करने वाली बात ये रही है कि जया बच्चन नजर नहीं आई हैं।


आराध्या बच्चन की हो रही मां ऐश्वर्या से तुलना

स्कूल के एनुअल फंक्शन में आराध्या बच्चन ने स्टेज परफॉर्मेंस दी। उनकी एक्टिंग से लेकर एक्सप्रेशन्स और डायलॉग बोलने की तुलना तक उनकी मां ऐश्वर्या राय से हो रही है। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आराध्या को एक्टिंग करते देखा जा सकता है। उनके वीडियो पर अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, 'मां के जैसे ही है।' दूसरे ने लिखा, 'अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय की आवाज, अमित जी की हाइट, जया जी का गुस्सा। एक्टिंग तो जीन में है।' तीसरे ने लिखा, 'सुहाना और खुशी से अच्छा किया है।' इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, 'कुछ नया नहीं है। ये एक कॉन्वेंट स्कूल की लड़की जैसी परफॉर्मेंस है। एवरेज है।' इसी तरह से लोग इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)