Viral Video: दहेज में सिर्फ एक रुपये और नारियल लेकर की शादी, दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से पंहुचा दूल्हा

Digital media News
By -
0
Viral Video: दहेज में सिर्फ एक रुपये और नारियल लेकर की शादी, दुल्हन लेने हेलीकॉप्टर से पंहुचा दूल्हा
Ajab gajab Desk:
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के अकोला गांव से बारात लेकर किशनगढ़ (अजमेर) पहुंचा था। दूरदराज से लोग हेलीकॉप्टर को देखने के लिए किशनगढ़ पहुंचे। यह शादी चर्चा का विषय बनी रही। हेलीकॉप्टर के साथ-साथ यह शादी चर्चा का विषय इसलिए भी बनी रही कि आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील धन्जा की बेटी की बारात किशनगढ़ पहुंची और दहेज में लड़की के पिता द्वारा दी गई नकदी को दूल्हे के पिता ने लेने से मना कर दिए। सिर्फ एक रुपये और एक नारियल लेकर रस्म अदा की।, हर तरफ़ हो रही इस शादी की चर्चा।

मिली जानकारी के अनुसार गांव नाथूसरी कलां निवासी रघुबीर सिंह कड़वासरा पुत्र आयुष कड़वासरा की शादी राजस्थान के नोहर गांव निवासी निशा पुत्री भगत सिंह गोदारा से साथ हुई। इसके बाद शुक्रवार को निशा की विदाई हुई। जहां आयुष निशा को लेकर अपने गांव नाथूसरी कला पहुंचा। हेलिकॉप्टर में दुल्हन निशा व दूल्हा आयुष के आलवा उसके अन्य परिजन भी मौजूद थे। जैसे ही नाथूसरी कलां के हंजीरा रोड स्थित बॉयज स्कूल में दुल्हन को लेकर आयुष कड़वासरा पहुंचा। यहां भी लोगों की भीड़ लग गई। हेलीकॉप्टर की अनुमति शादी समारोह में थी, जिसके चलते पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)