गोली की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंच घायल को इलाज के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच मंगनी चौक के पास उसकी मौत हो गई. घटनास्थल से शव को लेकर परिजन घर पर पहुंचे. उसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
मृतक अपराधी नन्हकू के भाई सतेंद्र सिंह ने बताया कि खाना खाने के बाद भाई गांव में निकले थे. इसी बीच शंभू राय के दरवजे पर घूर लगा था. वहीं, वह आग तापने लगे. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद भी भाई वहां से भाग कर खुद को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, तब तक उन्हें सात गोली लग चुकी थी. गोली की आवाज सुनने के बाद हम लोग वहां पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि जल्दी डॉक्टर के पास ले चलो. गाड़ी मंगवा कर जब उन्हें ले जाने लगे तो उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी.
बिहार: वैशाली में महिला की मौत के बाद पड़ोसी पर हत्या का आरोप, गया में पिता ने मासूम को तालाब में फेंका
चार जिले में था आपराधिक मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार नन्हकू पर मोतिहारी, शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में हत्या रंगदारी का मामला दर्ज था. एक वर्ष पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूट कर आया था, उसके बाद से जमीन के कारोबार में जुट गया था. इस मामले में पकड़ीदयाल के प्रभारी एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि नन्हकू अपराधी प्रवृति का था. इस पर कई आपराधिक मामला दर्ज है. हत्या के पीछे की वजह आपराधिक रंजिश सामने आ रही है. जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ