बात करते-करते लाड़लियों के आँखों से उस रिश्ते के आंसू छलकने लगे, जिसकी गांठ किसी और ने नहीं बल्कि शिवराज ने ही अपने जन्म दिवस पर बांधी थी। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो इसके सियासी मायने भी निकाले जाने लगे हैं। (वीडियो नीचे है)
करीब सवा करोड़ लाड़लियों के दिल में एक सगे भाई की तरह जगह बनाने वाले शिवराज के इस्तीफे की खबर से समर्थक मायूस हैं। जिस रूप में पार्टी ने एक दिन पहले फैसला लिया, उसके बारे में लाड़ली बहनों को भी भरोसा नहीं था।
जब कई बहनें उनसे मुलाकात करने पहुंची तो उनका गला भर आया। रोते-रोते कहने लगी कि 'भैया हम आपका साथ नहीं छोड़ेंगे। इस पर शिवराज ने कहा कि मैं भी आपका साथ कभी नहीं छोडूंगा'।
#WATCH | Bhopal: Former Madhya Pradesh Chief Minister and senior BJP leader Shivraj Singh Chouhan meets women supporters.
— ANI (@ANI) December 12, 2023
(Source: Shivraj Singh Chouhan's office) pic.twitter.com/oWlHYUYlpJ
नए सीएम के राजतिलक के ठीक एक दिन पहले वायरल यह वीडियो कई तरह के संदेश दे रहा हैं। जानकारों की मानें तो शिवराज ने महिला सशक्तिकरण के लिए जो कदम उठाए, उस तबके के साथ गहरे रिश्ते की अब कोई काट नहीं हैं। चुनाव के वक्त और जीत के बाद जिस तरह शिवराज का नाम कोने में रहा, अब ऐसी तस्वीरें और वीडियो बताएंगे कि 163 सीटों की जीत के पीछे का नायक कौन था?
वीडियो के जरिए यह भी मैसेज है कि आज भले ही शिवराज उस ताकतवर कुर्सी पर नहीं है, जिसके बलबूते प्रदेश के मुखिया कहलाते थे, लेकिन उन्होंने समर्थकों का कुनबा बढ़ा रखा हैं। भविष्य में भी होने वाले फैसलों पर जनता की सहमति मामा की मर्जी से ही होगी। पार्टी भले मजबूत न माने लेकिन प्रदेश के करोड़ों लोग उन्हें मजबूत स्तंभ मानने से गुरेज नहीं करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ