शुक्रवार को रायपुर में खेले गए चौथे क्रिकेट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 175 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी, जिससे टीम इंडिया 20 मैच जीत गई।
भारतीय गेंदबाजी कमाल की रही। खासकर स्पिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में केवल 17 रन लुटाए। दीपक चाहर 2 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं आवेश खान को भी एक विकेट मिला। कंगारू टीम की ओर से कप्तान मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 36 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं ट्रैविस हैड ने 31 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले पहले बल्लेबाजी करने के निमंत्रण को भुनाते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। भारत की तरफ से रिंकु सिंह ने सर्वाधित 46 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल (37 रन) और रुतुराज (32 रन) ने कमाल की बल्लेबाजी की। जायसवाल ने भारत को एकबार फिर से तेज शुरूआत दी। हालांकि उनके आउट होने के बाद अय्यर (8 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (1 रन) जल्दी आउट हो गए, जिससे रनों की रफ्तार धीमी हो गई। लेकिन रिंकु सिंह और जितेश शर्मा (35 रन) ने भारत को 174 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बेन ड्वारशुइस 4 ओवर में 40 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा ने 2-2 विकेट निकाले। जबकि एरॉन हार्डी के नाम एक सफलता रही।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ