CM बनते ही एक्शन में भजनलाल शर्मा, पहले ही दिन लिए 4 बड़े फैसले, जानिए उनकी पुरी जीवनी

Digital media News
By -
0
CM बनते ही एक्शन में भजनलाल शर्मा, पहले ही दिन लिए 4 बड़े फैसले, जानिए उनकी पुरी जीवनी

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। पहले ही दिन करीब साढ़े छह घंटे तक कामकाज हुआ। इस दौरान उन्होंने चार अहम फैसले भी लिए। युवाओं को प्रभावित करने वाले पेपर लीक (paper leaks), आमजन तक कल्याणकारी योजनाओं तक लाभ पहुंचाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार का रुख साफ किया।

BJP विधायक को 25 साल की जेल, नाबालिग के साथ की थी दरिंदगी

उन्होंने इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चलते हुए प्रदेश की डबल इंजन सरकार के जरिए किसानों, गरीबों, महिलाओं एवं युवाओं को ध्यान में रखते हुए मजबूत फैसले लेने की बात भी कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के विजन पर चलते हुए भारत विकासशील से विकसित देश बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। इसी विजन को पूरा करने के लिए चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश में सभी लाभार्थियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने कहा कि प्रदेश में गत वर्षों में वृहद स्तर पर पेपरलीक की घटनाएं सामने आई है। इससे प्रदेश के युवाओं का मनोबल टूटा है। साथ ही, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं के प्रति उनका विश्वास कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा कि गत पांच वर्षों में हुए पेपरलीक के मामलों की जांच के लिए एसआईटी (SIT) गठित करने का निर्णय लिया गया है। इससे पेपरलीक जैसे जघन्य अपराध कर प्रदेश की युवा शक्ति के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी। साथ ही, भविष्य में कोई पेपरलीक की घटना न हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री (Bhajanlal Sharma) ने कहा कि गत वर्षों में महिला सुरक्षा प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा रहा है। प्रदेश की महिलाओं में सुरक्षा की भावना विकसित करने के लिए महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के समूल उन्मूलन के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए ताकि प्रदेश की मातृशक्ति को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

मुख्यमंत्री (Bhajanlal Sharma) ने कहा कि पिछली सरकार में प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त रही है। अब जनता को इस समस्या से मुक्ति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार (corruption) के विरूद्ध जीरो टोलरेन्स (zero tolerance) की नीति पर चलते हुए कार्य करेगी। एक भी भ्रष्टाचारी कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएगा। प्रदेश के सभी राजकीय कार्यालयों में शुचिता के साथ कार्य होना चाहिए।

मुख्यमंत्री (Bhajanlal Sharma) ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश में बड़ी संख्या में गैंग और गैंगस्टर पनपे हैं। आमजन इनके आंतक के साये में जीवन व्यतीत करने के लिए विवश था। इनकी गतिविधियों की वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। इसे वापस पटरी पर लाने तथा प्रदेश में शांति एवं सुशासन की पुनःस्थापना के लिए संगठित अपराध का उन्मूलन आवश्यक है। इस हेतु एडीजीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष कार्यदल (एंटी गैंगस्टर टास्क फॉर्स) के गठन का निर्णय लिया गया है।

भजनलाल शर्मा का जन्म Bharatpur जिले के अटारी गांव में हुआ. ठेठ गांव से ताल्लुक रखने वाले शर्मा के पिता किशन स्वरूप शर्मा और मां गोमती देवी आज भी गांव में ही रहते हैं. शर्मा प्रारंभिक शिक्षा गांव में पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई करने नदबई पहुंचे. यहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े. 10वीं कक्षा 1984 और 12वीं कक्षा 1986 में नदबई के गगवाना हाईस्कूल से पास की थी. इसके बाद बीए 1989 में एमएसजे कॉलेज Bharatpur से किया. 1993 में Rajasthan यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र से एमए किया.

वर्ष 1990 में कश्मीर मार्च के दौरान उधमपुर में गिरफ्तार किए गए. 1991-92 में भाजयुमो की जिम्मेदारी मिली. श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के समय कारसेवक के रूप में 1992 में जेल गए. युवा मोर्चा के नदबई मंडल के अध्यक्ष बनकर भजनलाल की भाजपा में एंट्री हुई थी. वर्ष 2000में 27 वर्ष की उम्र में अटारी सरपंच और 2010 से 2015 तक अटारी पंचायत समिति सदस्य रहे. इसके बाद भाजयुमो Bharatpur जिला मंत्री, जिला महामंत्री, तीन बार जिलाध्यक्ष बने. बाद में उन्हें भाजपा Bharatpur जिला मंत्री और बाद जिला महामंत्री बनाया गया. वर्ष 2009 से 2014 तक Bharatpur के जिलाध्यक्ष रहे. इस दौरान पूर्वी Rajasthan में संगठन और मजबूत हुआ. वर्ष 2014 में प्रदेश उपाध्यक्ष और 2016 प्रदेश महामंत्री का कार्य संभाला. भजनलाल को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रहे अशोक परनामी, मदन लाल सैनी, सतीश पूनिया और वर्तमान अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ महामंत्री के रूप में काम करने का अनुभव भी है. वे लगातार चौथी बार प्रदेश के महामंत्री बनें. भजनलाल खेती और खनिज उपकरण की सप्लाई के काम से जुड़े हैं. ये उनका निजी व्यवसाय है. फिलहाल वे jaipur के मालवीय नगर में रह रहे हैं. पत्नी गीता भी पंचायत समिति सदस्य रह चुकी हैं. बड़ा बेटा आशीष प्रतियोगी परीक्षा (आरएएस) की तैयारी कर रहा है, वहीं छोटा बेटा कुणाल doctor है.

पूर्वी Rajasthan ने 43 साल बाद दिया Rajasthan को दूसरा मुख्यमंत्रीः

पूर्बी Rajasthan में आने वाले Bharatpur जिले से भजनलाल शर्मा दूसरे Chief Minister हैं. इनसे पहले 1980 में यानी 43 साल पहले जगन्नाथ पहाड़िया Chief Minister बने थे. समानता यह है कि दोनों की घोषणा उम्मीद से परे और अचानक हुई. पहाड़िया को इंदिरा गांधी ने Chief Minister घोषित किया था. शर्मा के Chief Minister बनने से पूर्वी Rajasthan में भाजपा और मजबूत होगी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)