एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ''नियमित प्रशिक्षण अभियान पर निकले भारतीय वायुसेना के एक चीता हेलीकॉप्टर को तकनीकी कारणों से एहतियातन यमुनानगर के पास एक खेत में उतरना पड़ा। हेलीकॉप्टर को बाद में पास के वायुसेना अड्डे पर वापस ले जाया गया।''
यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि हेलीकॉप्टर छछरौली इलाके में खेत में उतरा । उन्होंने कहा, ''उसमें मौजूद सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।''