Crime: मेहमान से टकरा गई प्लेट तो पीट-पीट कर ले ली वेटर की जान, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
1 minute read
0
Crime: मेहमान से टकरा गई प्लेट तो पीट-पीट कर ले ली वेटर की जान, जानें पूरा मामला

UP के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है आरोपी और मृतक वेटर के बीच झगड़ा तब हुआ जब वेटर द्वारा ले जाई जा रही इस्तेमाल की हुई प्लेटों का एक थाल कार्यक्रम स्थल पर मेहमान को छू गया। लड़ाई के दौरान पीड़ित पंकज को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा था। बाद में उसकी मौत हो गई। उसके मर जाने के डर से आरोपियों ने उसके शव को जंगल में फेंक दिया। जिस व्यक्ति की शर्ट से जूठी प्लेट छुई थी वह दूल्हे का मौसेरा भाई है। पंकज का शव बरामद होने और पोस्टमॉर्टम के बाद उसके सिर पर गहरे घाव का निशान पाए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मनोज समेत अमित कुमार और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक की मां ने कहा कि आरोपियों ने समझौते के बदले पैसे देने की बात कही है।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)