UP BOARD 12th EXAM: यूपी बोर्ड 12वीं का टाइम टेबल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Digital media News
By -
2 minute read
0
UP BOARD 12th EXAM: यूपी बोर्ड 12वीं का टाइम टेबल जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

UP Board Exam Date 2024 UPSMP: यूपी बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है. इसका इंतजार स्टूडेंट्स लंबे समय से कर रहे हैं. आखिर उनका इंतजार खत्म हो गया है. अब स्टूडेंट्स इस डेटशीट के मुताबिक अपना शेड्यूल सेट कर सकते हैं.

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर डेटशीट देखी जा सकती है. जारी की गई डेटशीट में कहा गया है, 2024 की वार्षिक परीक्षा 22 फरवरी, 2024 को शुरू होगी और 9 मार्च, 2024 को खत्म होगी.

आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. थ्योरी एग्जाम की तारीखों के साथ, बोर्ड ने प्रक्टिकल परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी हैं. बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा दो फेज में आयोजित करेगा. यानी 25 जनवरी से 1 फरवरी तक और फिर 2 से 9 फरवरी तक.

कक्षा 12वीं के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 22 फरवरी से 9 मार्च तक 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की पहली शिफ्ट में पेपर मिलिट्री साइंस सब्जेक्ट्स का होगा. वहीं दूसरी शिफ्ट में पहला पेपर 12वीं कक्षा के लिए हिंदी और सामान्य हिंदी का होगा.

यूपी बोर्ड इंटर टाइम टेबल 2024, यूपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2024
22 फरवरी -सायं 02-5.15 बजे तक हिंदी, सामान्य हिंदी
23 फरवरी -प्रात 08.30-11.45 बजे - नागरिक शास्त्र
27 फरवरी सायं 02-5.15 बजे तक व्यवसाय अध्ययन (कॉमर्स वालों के लिए)
28 फरवरी सायं 02-5.15 बजे तक- अर्थशास्त्र
29 फरवरी सुबह - 08.30-11.45 बजे - लेखाशास्त्र (कॉमर्स के लिए), सायं 02-5.15 बजे तक- बायोलॉजी, गणित
1 मार्च 2024- सायं 02-5.15 बजे तक- मानव विज्ञान
2 मार्च - सायं 02-5.15 बजे तक- अंग्रेजी
4 मार्च - सुबह 8.30-11.45- कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान. सायं 02-5.15 बजे तक- फिजिक्स, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र.
5 मार्च - सायं 02-5.15 बजे तक- भूगोल
6 मार्च - सायं 02-5.15 बजे तक- इतिहास.
7 मार्च - सायं 02-5.15 बजे तक- केमिस्ट्री, समाजशास्त्र
9 मार्च - सायं 02-5.15 बजे तक- संस्कृत, कृषि गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी, कृषि रसायन विज्ञान
यूपी बोर्ड 12वीं की डेटशीट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये हैं - upmsp.edu.in पर डेटशीट देखी जा सकती है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)