शादी से पहले देहज में BMW कार की मांग, घरवाले नहीं दे पाए, डॉक्टर लड़की ने कर ली सुसाइड

Digital media News
By -
0
शादी से पहले देहज में BMW कार की मांग, घरवाले नहीं दे पाए, डॉक्टर लड़की ने कर ली सुसाइड


केरल के तिरुवनंतपुरम (Kerala Thiruvananthapuram) की 28 साल की एक ट्रेनी डॉक्टर ने आत्महत्या (Doctor Suicide) कर ली. आरोप है कि मृतका के प्रेमी ने उनसे शादी के लिए दहेज की मांग की थी. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के पिता की हाल ही में मौत हुई थी.

इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबिमोल केजी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मृतका शहाना तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट में पीजी की स्टूडेंट थीं. 5 दिसंबर को कॉलेज के पास ही किराए के घर में उनको मृत पाया गया. उनके रिश्तेदारों ने उसी कॉलेज के एक ट्रेनी डॉक्टर पर इस मामले में दहेज के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है. आरोपी डॉक्टर का नाम ईए रूवाइज बताया जा रहा है. वह केरल मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. देहज में लड़के ने क्या-क्या मांगा था?

रिपोर्ट के मुताबिक, शहाना से दहेज के रूप में सोना, जमीन और एक BMW कार की मांग की गई थी. शहाना का परिवार इतना ज्यादा दहेज देने में समर्थ नहीं था. इसके बाद प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया. शुरूआत में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था. लेकिन फिर पुलिस को मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला. जिससे इस बात के संकेत मिले कि रूवाइज ने उनके परिवार से दहेज और प्रोपर्टी की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में रूवाइज को आरोपी बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)