NED vs AFG: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में नीदरलैंड को 7 विकेट से हराया, खुद को सेमीफाइनल की रेस में किया शामिल
आईसीसी विश्व कप 2023 का 34वां मुकाबला नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान ने ये मैच सात विकेट से अपने नाम किया और वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की है।नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उनकी टीम 179 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। नीदरलैंड्स के चार बल्लेबाज रनआउट हुए। उनके लिए सबसे ज्यादा सिब्रैंड ने बनाए। उनकी 58 रन की पारी अहम साबित हुई। उनके अलावा ओपनर मैक्स ने 42 रन बनाए। इसके बाद अफगानिस्तान ने 31.3 ओवर में ही इस लक्ष्यको हासिल कर लिया। टीम के लिए रहमत शाह ने 52 और हशमातुल्लाह शाहीदी ने 56 रन बनाए।
अफगानिस्तान की टीम ने शाहिदी के नाबाद अर्धशतक और उमरजेई के नाबाद रन के दम पर नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हरा दिया। यह इस टीम का वर्ल्ड कप में चौथी जीत रही। इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान के 8 अंक हो गए। वहीं नीदरलैंड्स की यह सातवें मैच में 5वीं हार रही।
शाहिदी ने भी शानदार अर्धशतक लगाया और अफगानिस्तान को जीत के लिए अब 5 रन बनाने हैं। यह टीम इस वर्ल्ड कप में चौथी जीत के काफी करीब है। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम अंकतालिका में पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी।
अफगानिस्तान की टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 38 रन की जरूरत है। 25 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और इस टीम ने तीन विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की टीम जीत के करीब पहुंच चुकी है और यहां से नीदरलैंड्स की हार लगभग तय है।
अफगानिस्तान का तीसरा विकेट रहमत शाह के रूप में गिरा जिन्होंने अपनी टीम के लिए 52 रन की अहम पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए शाहिदी के साथ मिलकर 77 गेंदों पर 74 रन की अच्छी साझेदारी भी की। रहमत शाह के आउट होने के बाद क्रीज पर हशमतुल्ला उमरजेई आए हैं तो वहीं शाहिदी 37 रन बनाकर नाबाद हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए अब 71 रन और बनाने हैं। दूसरी पारी में 20 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। रहमत शाह ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और उन्होंने इस आंकड़े को 47 गेंदों पर पूरा किया।
अफगानिस्तान को जीत के लिए अब 100 रन की जरूरत है। इस टीम ने 15 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। रहमत शाह इस वक्त 31 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि शाहिदी ने 10 रन बनाए हैं और उनका साथ दे रहे हैं।
अफगानिस्तान की टीम का दूसरा विकेट इब्राहिम जादरान के रूप में गिरा जिन्होंने 34 गेंदों पर 20 रन बनाए। इस टीम ने अपना दूसरा विकेट 55 रन के स्कोर पर गंवा दिया। उनके आउट होने के बाद हशमतुल्ला क्रीज पर आए हैं।
अफगानिस्तान की टीम ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं और इस वक्त क्रीज पर रहमत शाह 19 रन और इब्राहिम जादरान 20 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई।
छठे ओवर की तीसरी गेंद पर लोगन वैन बीक ने नीदरलैंड्स को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज को विकेट के पीछे कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया। इस गेंद को अंपायर ने पहले वाइड दे दिया था, लेकिन एडवर्ड्स ने DRS लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। छह ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 29 रन है। इब्राहिम के 23 गेंद में 12 रन हैं। रहमत शाह के 2 गेंद में 1 रन हैं।
पांच ओवर का खेल हो चुका है। अफगानिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 27 रन है। इब्राहिम जादरान के 22 गेंद में 12 रन हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज के 9 गेंद में 10 रन हैं। अफगानिस्तान को अब जीत के लिए सिर्फ 3.41 के रनरेट से 153 रन चाहिए।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। उसकी ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पारी की शुरुआत की। नीदरलैंड्स के लिए आर्यन दत्त पहला ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर एक रन लेकर गुरबाज ने अपना और अफगानिस्तान का खाता खोला। उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका भी जड़ दिया। पहले ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 9 रन है। गुरबाज के 3 गेंद में 6 और इब्राहिम के 3 गेंद में 2 रन हैं।
नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा 58 रन सिब्रैंड एंगलब्रेचट ने बनाए। उनके चार बल्लेबाज रनआउट हुए। इसके अलावा मैक्स ओडोड ने 40 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए नबी ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट लिए।
47वें ओवर में वैन मीकेरन अफगानिस्तानी गेंद मोहम्मद नबी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। स्लॉग स्वीप की कोशिश की मीकेरन ने लेकिन गेंद पैड लगी। 24 गेंदों में वह चार रन ही बना सके।
मुजीब उर रहमान ने वैन डर मर्व को आउट किया। चौथी गेंद पर वह रन आउट हो गए। मर्वे ने गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला और स्वूप करके खेला। इकराम अलिखिल ने गेंद लेकर आउट किया। 86 गेंदों में वैन डर मर्वे ने 58 रन बनाए
32वें ओवर की पहली गेंद पर सिब्रैंड ने डीप मिड पॉइंट पर चौका जमाया। वहीं अगली गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
नीदरलैंड्स को सातवां झटका लगा। लोगन वैन बीक को वापस जाना पड़ा। 31वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह स्टंप गो गए उन्होंने 13 गेंदों में दो रन बनाए।
नूर अहमद ने साकिब जुल्फिकार को पवेलियन भेजा। ये नीदरलैंड्स का छठा विकेट है। जुल्फिकार कट करने की कोशिश में थे लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई। 15 गेंदों में 3 रन बनाकर उन्हें वापस जाना पड़ा
स्कॉट एडवर्ड्स के बाद बैस डी लीडे को भी वापस जाना पड़ा। नबी की गेंद पर वह विकेटकीपर इकराम आलिखिल को कैच थमा बैठे। वह 6 गेंदों में केवल तीन ही रन बना सके।
कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स आते ही पहली गेंद पर रनआउट हो गए। एड्वर्ड्स ने स्वीप करके गेंद को खेला। वह अपना संतुलन खो बैठे और क्रीज के बाहर गिरे, इकराम आखिल ने फौरन गेंद को लपका और कप्तान स्कॉट को वापस भेज दिया।
मैक्स ओडोड के आउट होने के बाद नीदरलैंड्स के रनों की गति धीमी हो गई है। उनके आउट होने के बाद अगले चार ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगी है। सिब्रैंड एंगलब्रेचट और कॉलिन एकरमैन एक सधी साझेदारी करने की कोशिश में है।
12वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्स ओडोड रन आउट हो गए। स्ट्राइक पर मौजूद डाउड ने फाइन लेग पर स्वीप करके गेंद को खेला। सिंगल लेने के लिए भागे लेकिन अजमतुल्लाह ने डायरेक्ट हिट के साथ उनकी पारी का अंत किया। 40 गेंदों में मैक्स 42 रन बनाकर आउट हुए।
नौवां ओवर मुजीब उर रहमान ने डाला। ओवर की चौथी गेंद पर मैक्स ओडोड ने मिड ऑफ पर चौका लगाया। इसके साथ ही उनकी और कॉलिन एकरमैन की अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई।
पांच ओवर का खेल हो गया है। नीदरलैंड्स का स्कोर एक विकेट पर 8 रन है। मैक्स ओडाउड के 14 गेंद में 12 रन हैं। कॉलिन एकरमैन के 12 गेंद में 11 रन हैं। दोनों के बीच 25 गेंद में 25 रन की साझेदारी हुई है।
नीदरलैंड्स की ओर से वेस्ले बेरेसी और मैक्स ओडाउड ने पारी की शुरुआत की। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान पहला ओवर लेकर आए। मुजीब ने पांचवी गेंद पर ही अफगानिस्तान को पहली सफलता दिला दी। उन्होंने बेरेसी को एलबीडब्ल्यू किया। बेरेसी एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। एक ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर एक विकेट पर 3 रन है।
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारुकी, नूर अहमद।
वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
स्कॉट एडवर्ड्स की अगुआई वाली नीदरलैंड्स ने ईडन गार्डन में पिछले मैच में बांग्लादेश को 142 रन के मामूली स्कोर पर आउट कर विश्व कप में एक और उलटफेर किया था। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स उनकी बल्लेबाजी के स्तंभ हैं, जिसमें अनुभवी साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, कोलिन एकरमैन और लोगान वान बीक भी अहम रहे हैं।
राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज इकाना स्टेडियम में गेंदबाजी करने के लिए उत्सुक होंगे। इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। इकाना स्टेडियम में 12 वनडे में से नौ दफा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता रही है, जिसमें दो मैच विश्व कप के हैं।
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बेरेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह।
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीबुर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारुकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।
नीदरलैंड्स के समर्थक जानते हैं कि अगर वे अंतिम चार में पहुंच गए तो यह कोई चमत्कार ही होगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान 6-6 अंक लेकर शीर्ष चार से बाहर मौजूद अन्य दो टीमें हैं जो अंतिम चार में पहुंचने की दौड़ में शामिल हैं। अफगानिस्तान का नेट रन रेट (-0.718) पाकिस्तान (-0.024) की तुलना में काफी कम है जिसका मतलब यह है कि हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई वाली टीम को अगले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अफगानिस्तान की ताकत हमेशा गेंदबाजी रही है, लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाजी एकजुट प्रदर्शन कर रही है। कप्तान शाहिदी (226) और अजमतुल्लाह उमरजई (203) मध्यक्रम में डटे रहे हैं, जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज (224), रहमत शाह (212), इब्राहिम जदरान (212) और इकराम अलीखिल (दो मैच में 77 रन) जैसे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर जिम्मेदारी उठाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ