Motihari: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लिकेज के कारण लगी भीषण आग, आग बुझाने के दौरान 5 लोग बुरी तरह झुलसे
छौड़ादानो
भतनहिया गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लिकेज के कारण लगी आग बुझाने के क्रम में 5 आदमी बुरी तरह झुलसे। सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया मोतिहारी। घटना दरपा थाना क्षेत्र की है।