Kapil Sharma: टीवी नहीं अब इस प्लेटफार्म पर शो में नजर आएंगे कपिल शर्मा, अपना न्यू कॉमेडी शो का किया ऐलान

Digital media News
By -
0
Kapil Sharma: टीवी नहीं अब इस प्लेटफार्म पर शो में नजर आएंगे कपिल शर्मा, अपना न्यू कॉमेडी शो का किया ऐलान

Kapil Sharma Comedy Show To Stream On Netflix: कपिल शर्मा अब अपना एक पूरा कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं, इसका नाम 'कपिल शर्माज कॉमेडी शो' होगा और इस बार वो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी पर आएंगे.

Bollywood news 

कामेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया था कि वह अपना घर बदलने जा रहे हैं. हालांकि, कपिल की वास्तविकता में अपना घर बदलने की कोई योजना नहीं है, बल्कि यह बात उन्होंने अपने नए शो के प्रचार को लेकर कही थी. दरअसल अब कपिल टीवी की जगह पर ओटीटी पर आएंगे और वहीं पर आपको हंसाएंगे. खास बात यह है कि यह शो अब टीवी पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा
नेटफ्लिक्स पर आएंगे कपिल शर्मा

'द कपिल शर्मा शो' के बारे में जानकारी देते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने लिखा है कि "पता है क्या, कपिल शर्मा का नया पता? आपको बता दें, अब उनका पता बदल गया है, क्योंकि कपिल और उनकी गैंग जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आ रही हैं." नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस कैप्शन के साथ कपिल शर्मा का एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में कपिल शर्मा ने दिलचस्प अंदाज में अपने नए प्रोजेक्ट की 'न्यूज' शेयर की है.

प्रोमो से गायब सुमोना

कपिल डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना नया शो ला रहे है. मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए शो का पहला प्रोमो साझा किया. इसमें वह कहते हैं कि घर बदला है परिवार नहीं. खास बात यह है कि उनके नए में भी उनके पुराने शो से जुड़े कलाकार कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरण सिंह भी होंगे. हालांकि, निर्माताओं का दावा है कि यह उनके पुराने शो द कपिल शर्मा शो से अलग होगा. वहीं फैंस इसे सुमोना को बेहद मिस कर रहे हैं.
फैंस की मिल रही है सराहना

कपिल शर्मा के इस प्रोमो को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'एक बार फिर कपिल को स्क्रीन पर देखने में काफी मजा आएगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है टीवी से पत्ता कट गया है. अब पैसे देकर शो देखना पड़ेगा.' एक और यूजर ने कहा, 'अब देखना है कि इस नए शो में कपिल कौन सा नया धमाल करने वाले हैं.'
नया और अलग होगा कपिल का शो

कपिल के नए शो को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया, कंटेंट की वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल का कहना है, 'कपिल की कलात्मक विरासत और कामेडी ने उन्हें इतने वर्षों में घर-घर तक पहुंचा दिया है. हमें उनके साथ काम करने और उनके साथियों के साथ नेटफ्लिक्स पर एक बिल्कुल नया शो लाने पर बहुत गर्व है. कपिल अब अपने नए पते से दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.' कपिल के करीबी सूत्रों के अनुसार, कपिल से इस नए शो से द कपिल शर्मा शो का अगला सीजन आने में देरी हो सकती है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)