दो दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर
दुकानदार घबराकर अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए और उन्हें चोटें आईं. पुलिस ने बताया कि दो दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल और गोरखपुर रेफर किया गया है. घायल व्यक्तियों में दो अग्निशामक भी शामिल हैं.
SDPO ने कही ये बात
सिवान के S.D.P.O फिरोज आलम ने कहा, “आग रात करीब 10 बजे लगी. रविवार की रात को हमने आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल गाड़ियां भेजीं. इस हादसे में कई लोगों को चोटें आईं. उन्हें सीवान और गोरखपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.''
पटना में लगी आग, गई दो लोगों की जान
वहीं दिवाली के दिन आग लगने की कई घटना सामने आई है. इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना में भी एक चप्पल दुकान में आग लगी थी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि गोदाम के ऊपर रहने वाले लोग भी इस आग के चपेट में आ गए. मकामी लोगों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
यूपी में लगी आग
इसके अलावा, यूपी के मथुरा के थाना राया इलाके में पटाखें की बजार में भीषण आग लगी थी. वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके के दुर्गा मंदिर के पास कबाड़ और लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई. इस घटना में डेढ़ दर्जन दुकाने जलकर खाक हो गई थी. इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए थे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ