Crime: पकौड़े को लेकर हुए विवाद में ससुर ने बहू पर धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
0
Crime: पकौड़े को लेकर हुए विवाद में ससुर ने बहू पर धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला
दिवाली के मौके पर पश्चिम बंगाल में दिल का दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में श्रीनगर मठ एरिया में रहने वाले गोपाल विश्वास का बहू के साथ पकौड़े को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद ससुर ने गुस्से में आकर अपनी बहू को धारधार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानें पूरा मामला 
श्रीनगर मठ क्षेत्र में रहने 75 साल के गोपाल विश्वास पकौड़े खाना चाहते थे। उनकी बहू मुक्ति विश्वास ( उम्र-40 साल) ने पकौड़े बनाकर कोल्ड ड्रिंक के साथ परोस दिया लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने बहू की हत्यी कर दी। मुक्ति के पति देबू विश्वास जब बाजार से घर लौटे तो कमरे में पत्नी को खून से लथपथ पड़ी अवस्था में देखा। यह देखकर वह मदद के लिए चिल्लाए और पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद मुक्ति को हाबरा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पिता को मिले मौत की सजा 
अब गोपाल बिश्वास के बेटे देबू ने अपने पिता को मौत की सजा दिए जाने की मांग की है क्योंकि उन्हीं की वजह से निर्दोष पत्नी को अपनी जान गंवानी पड़ी। देबू के अनुसार, उनके पिता सेना से रिटायर थे और काफी गुस्सैल थे। उन्होंने कहा कि 'मेरी पत्नी ने घर में हिल्सा मछली और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन बनाए थे लेकिन पापा ने हिल्सा मछली नहीं खायी बल्कि वो पकौड़ा ढूंढते रहे, उनकी मांग पूरी करने के लिए मेरी पत्नी ने पकौड़ा बनाया और उन्हें परोसा।' उसके बाद जब वो बाजार से घर लौटे तो कमरे में अपनी पत्नी को घायल अवस्था में देखा। 

धारधार हथियार से काटा 
देबू विश्वास बताया कि कुछ साल पहले पिता घर छोड़कर कहीं चले गए थे और कुछ महीने पहले ही एक धारदार हथियार के साथ घर लौटे थे। उस हथियार के बारे में उन्होंने बताया था कि यह नारियल काटने के लिए है, लेकिन उन्होंने इसी से मेरी पत्नी को काट दिया। देब ने अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने मौखिक शिकायत के आधार पर उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)