Bihar: सीतामढ़ी में छठ पर्व की खुशी मातम में बदली, जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की हुई मौत, गांव में हड़कंप

Digital media News
By -
1 minute read
0
Bihar: सीतामढ़ी में छठ पर्व की खुशी मातम में बदली, जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की हुई मौत, गांव में हड़कंप

Sitamarhi poisonous liquor:बिहार के सीतामढ़ी जिले में महापर्व छठ की खुशी मातम में बदल गई। यहां जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। परिवार का कहना है कि गुरुवार शाम को सभी ने एक साथ शराब पी थी।

शुक्रवार सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई।

3 मौतें शुक्रवार को और 3 शनिवार को हुई है। ये मौतें 3 गांवों में हुई है। त्योहार के मौसम में एक साथ इतने लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर जिले के सीनियर अधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम में ये लोग महुआइन में एक साथ शराब पीने गये थे।

इसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक करके छह की मौत हो गई। मृतक बाजपट्टी थाना के सोलमन टोल, नरहा कला और बाबू नरहर गांव के रहने वाले हैं। तीनों गांव आस-पास ही हैं और छह की मौत के बाद तीनों गांवों में छठ पर्व के खुशी के अवसर पर मातम पसरा हुआ है।

मृतकों में बाजपट्टी थाना के सोलमन टोल के रामबाबू रॉय एवं बिक्रम कुमार, नरहा कला निवासी महेश रॉय और अवधेश रॉय, बाबू नरहर गांव के संतोष महतो और रौशन कुमार शामिल हैं। इधर, एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि 3 लोगों की मौत हुई है। मामला संदिग्ध है। फिलहाल जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)