इंदौर के वेंकटेश नगर के रहने वाले अनिल शर्मा ने टुकटुक को खोजकर लाने वाले या उसका पता बताने वाले को 51 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है. अनिल शर्मा ने बताया कि टुकटुक उनकी फैमिली का मेंबर था. वह तोता था, लेकिन कभी पिंजरे में कैद नहीं रहा. पूरे घर में घूमता रहता था।
Viral News: तोता खोजकर लाओ और 51000 रूपये ईनाम पाओ, जानें पूरा मामला
By -
अक्टूबर 18, 2023
0
तोते के गुम होने पर परिवार ने रखा 51 हजार का इनाम, कहा- फैमिली मेंबर के जैसा था टुकटुक !
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ