Viral News: तोता खोजकर लाओ और 51000 रूपये ईनाम पाओ, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
0
Viral News: तोता खोजकर लाओ और 51000 रूपये ईनाम पाओ, जानें पूरा मामला
तोते के गुम होने पर परिवार ने रखा 51 हजार का इनाम, कहा- फैमिली मेंबर के जैसा था टुकटुक !

इंदौर के वेंकटेश नगर के रहने वाले अनिल शर्मा ने टुकटुक को खोजकर लाने वाले या उसका पता बताने वाले को 51 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है. अनिल शर्मा ने बताया कि टुकटुक उनकी फैमिली का मेंबर था. वह तोता था, लेकिन कभी पिंजरे में कैद नहीं रहा. पूरे घर में घूमता रहता था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)