Motihari: SSB जवान हत्या मामले में शूटर पकड़ाया तो कहीं अवैध नर्सिंग होम संचालकों पर FIR दर्ज सहित जिले की 3 बड़ी खबरें

Digital media News
By -
2 minute read
0
Motihari: SSB जवान हत्या मामले में शूटर पकड़ाया तो कहीं अवैध नर्सिंग होम संचालकों पर FIR दर्ज सहित जिले की 3 बड़ी खबरें


मोतिहारी में SSB जवान की हत्या मामले में शूटर गिरफ्तार:लूट के दौरान मारी थी गोली, अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद

*मोतिहारी*
एसएसबी जवान से लूट के दौरान गोली मारकर हत्या मामले वाले सुरेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुरेश को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया की 7 सितंबर की रात एसएसबी जवान अपने बाइक से मां और भाई के साथ घर जा रहा था।
इसी दौरान चिरैया थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास बाइक सावर अपराधियों ने जवान से लूट के दौरान गोली मार दिया था। जिसे इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत जो गई थी। घटना के कुछ देर बाद ही घटना में शामिल रवि रंजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। उसे मिली जानकारी के आधार पर जवान को गोली मारने वाला सुरेश को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है।
लूट के दौरान मारी गोली
पूछताछ में सुरेश ने बताया कि जब लूट की नीयत से बाइक सवार को रोका था और वह हम लोगों से भीड़ गया इसलिए खुद को बचाने के लिए गोली चला दी। इस दौरान गोली उनके हाथ में लगी, तब हमलोग उसे छोर मौके से फरार हो गए। कल हो के पता चला की वह एसएसबी का जवान है।
एसपी कांतेश मिश्रा को गुप्त सूचना मिली की एसएसबी जवान हत्या कांड में गोली चलाने वाला अपराधी सुरेश अपने घर आया है। जिससे बाद सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को छापेमारी कर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया।
जिसके बाद चिरैया थाना क्षेत्र के लालबेगिया ग्राम में छापेमारी कर सुरेश को एक पिस्टल एवं तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसका पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। वह वर्ष 2018 में मुफ्फसिल थाना से शराब कांड में जेल गया है, वही 2020 में भी छतौनी थाना से बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है।


*✍️🚨चार दिन में दो बाइक की चोरी, एफआईआर दर्ज*

 *पिपराकोठी*
इन दिनों थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना बढ़ गई है। चार दिन में बाजार से दो बाइक की चोरी हुई है। जिसकी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अलग-अलग जगहों के लोगों ने थाना में आवेदन दिया है। सोमवार को जीवधारा बाजार से शनि गुप्ता की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। वहीं रविवार की संध्या पिपराकोठी चांदसरैया बाजार से वीरछपरा गांव के मणि कुमार की बाइक चोरी हो गई थी। दोनों के आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है।


ब्रेकिंग
मोतीहारी।
छौड़ादानो में तीन अवैध नर्सिंग होम संचालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज।
जांच में मिली थी गड़बड़ी...।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)