Aligarh: AMU के स्कूल में 10वीं के छात्र ने साथी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, सिर्फ इस वजह से, जानें पूरा मामला
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के राजा महेंद्र प्रताप सिटी स्कूल में कक्षा 10वीं के छात्र मो. कैफ का साथी छात्र से बैग को लेकर बहस हुई थी. जिसपर दोनों में झगड़ा हुआ था. इसके बाद छात्र बाइक में से पेट्रोल निकाल लाया और कैफ के ऊपर फेंक दिया और माचिस से आग लगा दी. आग लगने के बाद कैफ बुरी तरह झुलस गया. आसपास के लोगों ने आग बुझाई और कैफ को मेडिकल कॉलेज मेंभर्ती कराया. आग लगाने वाला छात्र एक दिन पहले भी दूसरे छात्र की सरिया से सिर फोड़ दिया था. आग लगाने वाले छात्र पर डिसीप्लिनरी एक्शन लेते हुए तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ