OMG parachute ropes got tangled pic.twitter.com/KkCB0oJoFo
— Enezator (@Enezator) August 22, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि पैराग्लाइडर केविन फिलिप जब लैंडिंग करने के लिए तैयार थे, तब बीच हवा में उनका पैराशूट उलझ गया और बैकअप खुल नहीं सका. खुद को बचाने के लिए फिलिप ने अपना रेस्क्यू पैराशूट खोलना शुरु किया, लेकिन विफल रहे. उसके बाद जमीन पर पहुंचने से एक सेकेंड पहले फिलिप अपने बचाव ढलान को मैन्युल तरीके से खोलने में कामयाब रहे और वो सुरक्षित रुप से जमीन पर लैंड कर सके.