Viral Video: आपस में उलझ गई पैराशूट की रस्सियां, नहीं खुल सका पैराशूट, फिर जो हुआ... नहीं होगा यकीन, देखें Video

Digital media News
By -
1 minute read
0
Viral Video: आपस में उलझ गई पैराशूट की रस्सियां, नहीं खुल सका पैराशूट, फिर जो हुआ... नहीं होगा यकीन, देखें Video Viral पैराग्लाइडिंग बेशक एक रोमांचक गतिविधि है, लेकिन इस दौरान जरा सी चूक का भारी खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें लैंडिंग से ठीक पहले पैराशूट (Parachute) की रस्सियां आपस में उलझ जाती हैं और बैकअप भी समय पर खुल नहीं पाता है. हालांकि शख्स की किस्मत साथ देती है और वो इस हादसे में बाल-बाल बच जाता है. पिछले साल स्पेन के ऑर्गेन्या में हुई इस घटना का वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे एक्स अकाउंट @Enezator द्वारा शेयर किया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पैराग्लाइडर केविन फिलिप जब लैंडिंग करने के लिए तैयार थे, तब बीच हवा में उनका पैराशूट उलझ गया और बैकअप खुल नहीं सका. खुद को बचाने के लिए फिलिप ने अपना रेस्क्यू पैराशूट खोलना शुरु किया, लेकिन विफल रहे. उसके बाद जमीन पर पहुंचने से एक सेकेंड पहले फिलिप अपने बचाव ढलान को मैन्युल तरीके से खोलने में कामयाब रहे और वो सुरक्षित रुप से जमीन पर लैंड कर सके. 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)