Sarfaraz Khan Marriage: मैच देखने आई कश्मीर की शमीना के प्यार में पड़े क्रिकेटर सरफराज, किया निकाह

Digital media News
By -
1 minute read
0
Sarfaraz Khan Marriage: मैच देखने आई कश्मीर की शमीना के प्यार में पड़े क्रिकेटर सरफराज, किया निकाह

Cricketer Sarfaraz Khan Marriage: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान शादी के बंधन में बंध गए हैं. मुंबई में जन्में 25 साल के सरफराज ने कश्मीरी लड़की से निकाह किया है. सरफराज की दुल्हनिया का नाम रोमाना जहूर है. उनकी यह शादी कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई है. सरफराज खान की शादी के कुछ वीडियो और फोटोज सामने आए हैं. स्टार क्रिकेटर सरफराज ने यह शादी चुपके से रचाई है. मगर उनकी शादी के कुछ वीडियो और फोटोज सामने आए हैं. एक वीडियो में सरफराज पहले अपनी दुल्हनिया का घूंघट उठाते हैं. इसके बाद उनके रिंग भी पहनाते हैं. इसी दौरान सरफराज अपनी दुल्हनिया को सिर पर किस भी करते हैं. इसके बाद खूबसूरत लहंगे में नजर आईं उनकी दुल्हनिया भी रिंग पहनाती हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)