पेशावर: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के मानसेहरा (Mansehra) शहर में एक 95 साल के शख्स ने अपनी पहली बीवी की मौत के कई साल बाद दूसरी शादी (95 Year Old Man Second Marriage) की है. मनसेहरा में इस मौके पर एक दिल छू लेने वाला जश्न देखा गया, जब 95 साल के एक शख्स मुहम्मद जकारिया
(Muhammad Zakaria) ने दूसरी बार शादी की. जकारिया की शादी के मौके पर उनके 10 बेटे-बेटियां, 34 पोते-पोतियां और परपोते- परपोतियां मौजूद थे. मुहम्मद जकारिया की पहली बीवी की 2011 में मौत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने एक बार फिर से नयी जीवन साथी पाने की इच्छा जाहिर की थी. काफी समय से उनके लिए एक दुल्हन की तलाश की जा रही थी.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ