आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 13 वर्षीय लड़की को उसके सौतेले पिता ने गोदावरी नदी में धक्का दे दिया, लेकिन इसी दौरान लड़की पुल से लटक गई और पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर खुद को बचा लिया. गुटूर जिले के उलवा सुरेश ने अपनी पत्नी पुप्पला सुहासी (36) और उसकी बेटियों किरथन (13) और जर्सी (I) से छुटकारा पाने के लिए रविवार सुबह चार बजे गोदावरी नदी में धक्का दे दिया. सुहासिनी
और जर्सी गोदावरी नदी में लापता हो गईं. इस दौरान 13 साल की किरथन ने पुल के बगल में लगे केबल पाइप को एक हाथ से पकड़ लिया और खुद की जान बचाई. उसी समय उसकी नजर अपने जेब में रखे फोन पर पड़ी और उसने 100 नंबर डायल कर दिया. तुरंत पुलिस वहां पहुंची और कीर्तन की जान बचा ली. वो पुलिस वाले भी कीर्तन की बहादुरी देखकर हैरान रह गए जो कीर्तन को बचाने पहुंचे थे. करीब आधे घंटे तक पाइप पर लटककर कीर्तन ने अपनी जान बचाई.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ