Pankaj Tripathi पर टूटा दुखों का पहाड़, अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता का 98 साल की उम्र में हुआ निधन

Digital media News
By -
0
Pankaj Tripathi पर टूटा दुखों का पहाड़, अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता का 98 साल की उम्र में हुआ निधन बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन हो गया है. पंकज त्रिपाठी अपने पिता से बहुत करीब थे. उनके जाने से वो गहरे दुख में हैं. 
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन हो गया है.

वो 98 वर्ष के थे. उन्होंने अपने पैतृक गांव बेलसंड में आखिरी सांस ली. इस खबर से अभिनेता पंकज त्रिपाठी काफी सदमे में हैं. पंकज त्रिपाठी जमीन से जुड़े नेता हैं, वो मुंबई में रहते हैं लेकिन उनका गांव और अपने परिवार के काफी लगाव है. 

अपनी जमीन से जुड़े अभिनेता हैं पंकजः बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज जिले के निवासी हैं. इसलिए जब भी मौका मिलता है तो वे अपना माता-पिता से मिलने अपने गांव बेलसंड (गोपालगंज) जरूर आते है. बेलसंड गांव गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड में स्थित है. गांव में उनका पूरा परिवार रहता है. जब भी वे अपनी गांव आते है तो अपने दोस्तों का खूब मौज मस्ती और लिट्टी चोखा की पार्टी करना नहीं भूलते. 

पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' : पिछले दिनों पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओह माय गॉड 2 रिलीज हुई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और पकंज त्रिपाठी लीड रोल में है. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल में शामिल हो चुकी है. हालांकि पंकज त्रिपाठी की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो वे अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेने गांव जरूर आते हैं. इससे पहले जब उनकी फिल्म शेर दिल रिलीज हुई थी, वे अपने गांव बेलसंड पहुंचे थे.

पंकज त्रिपाठी गांव पहुंचते ही बन जाते हैं बच्‍चे : बता दें कि पंकज त्रिपाठी मायानगरी मुंबई में रहकर भी अपने गांव को नहीं भूले हैं. वे जब भी अपने गांव आते हैं तो अपने खेत और दोस्तों से संग खूब मस्ती करते है और उसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करते है. पिछले दिनों जब वे अपने गांव आए थे तो अपने दोस्तों के साथ लिट्टी चोखा बनाने की तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी.

पंकज त्रिपाठी ने पिता के साथ खेतों में किया काम : इतना ही नहीं अपने पिता के साथ वे अक्सर खेतों में काम करते थे. जिसकी तस्वीर भी वे शेयर करते थे. अमूमन अपने हर इंटरव्यू में वो अपने गांव का जिक्र, पुराने दिनों का जिक्र और घर परिवार का जिक्र जरूर किया करते है. शायद इसलिए कि एक बार उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वे आज एक्टर नहीं होते तो अपने गांव में खेती-बाड़ी कर रहे होते.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)