OMG: पहले ज्योतिष से निकलवाया मुहूर्त फिर चोरों ने कर डाली 1 करोड़ की चोरी, पुलिस ने दबोचा, जानिए पूरा मामला

Digital media News
By -
2 minute read
0
OMG: पहले ज्योतिष से निकलवाया मुहूर्त फिर चोरों ने कर डाली 1 करोड़ की चोरी, पुलिस ने दबोचा, जानिए पूरा मामला एक तरफ उत्तर प्रदेश में पुलिस को पंचांग देखकर पुलिसिंग करने की सलाह दी जा रही है तो वहीं दूसरी तरह देश के चोर भी ज्योतिष पर भरोसा जता रहे हैं। महाराष्ट्र के पुणे से एक चोरों का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों ने चोरी करने से पहले एक ज्योतिष से संपर्क किया और इसके बाद करोड़ रूपये लूट लिए।

ज्योतिष से मिलकर चोरी करने पहुंचे चोर

मामला महाराष्ट्र के पुणे के बारामती का बताया जा रहा है। यहां चोरों ने चोरी करने से पहले एक ज्योतिष से संपर्क किया और मुहूर्त निकलवाई। ज्योतिष के बताये समय पर चोरों ने घर में धावा बोल दिया और करोड़ों के सामान लेकर फरार हो गये। चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने जांच की और चोरों का पता चल गया और ज्योतिष भी पकड़ में आ गया है।

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो जांच शुरू हुई। जांच में चोरी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चोरों के पास 76 लाख रूपये बरामद हुए हैं। चोरी की वारदात में सचिन जगधाने, रायबा चव्हाण, रवींद्र भोसले, दुर्योधन उर्फ दीपक जाधव और नितिन मोरे शामिल थे। पीड़ित परिवार के मुताबिक, घर से 95 लाख रुपए नकद और 11 लाख रुपए के गहने चोरी हुए थे।

वहीं पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि चोरों ने चोरी करने से पहले एक ज्योतिष से संपर्क किया था। ज्योतिष के बताये समय अनुसार चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने ज्योतिष को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस घटना को सुनकर लोग हैरानी जता रहे हैं।

वहीं दूसरी तरह उत्तर प्रदेश पंचांग देखकर पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने का आदेश दिया गया है. यूपी डीजीपी ने बताया कि जब चांद रात में नहीं दिखाई देता तो चोरी, डकैती करने वाले अपराधी सक्रिय हो जाते हैं और जब चांद दिखाई देता है तो इस तरह की घटनाएँ कम होती है. कब चांद रात में दिखाई देगा और कब नहीं, इसे समझने के लिए यूपी डीजीपी ने अधिकारियों को पंचांग देखने की सलाह दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)