मां-बेटे की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र मेदन सिरिसिया पंचायत स्थित बलमी सिरिसिया गांव निवासी 55 वर्षीया ममता देवी और उसके 17 वर्षीय बेटे आयुष कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ममता देवी अपने बेटे आयुष को लेकर केसरनाथ महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए गई थी। जल भरने से पहले दोनों मां-बेटे नदी में स्नान करने उतरे थे। इसी दौरान आयुष नदी की तेज धारा में डूबने लगा जिसे बचाने के चक्कर में मां भी नदी में डूब गई।
इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। नदी में तैनात गोताखोरों ने दोनों मां-बेटे की तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।