-14 चक्का ट्रक पर लदी 1184 कार्टून विदेशी शराब जालंधर से ले जा रहे थे मुजफ्फरपुर
पूर्वी चंपारण,07 अगस्त(हि.स.)।जिला मुख्यालय के मोतिहारी शहर के छतौनी थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।पुलिस ने जालंधर(पंजाब ) से मुजफ्फरपुर ले जाये जा रही एक 14 चक्का कंटेनर पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है।जब्त शराब 1184 कार्टून रखकर लाया जा रहा था।एएसपी राज से मिली जानकारी के अनुसार बिहार मघ निषेध इकाई ने जिला पुलिस को गुप्त सूचना दी थी।जिसके आधार पर उक्त कारवाई छतौनी चौक पर की गयी है। जब्त शराब उक्त कंटेनर पर 1184 कार्टून मे रखी हुई थी। जो10 हजार 512 लीटर के करीब है। उन्होने बताया कि इस दौरान दो चालक को भी गिरफ्तार किया गया,जिसकी पहचान बाडमेर राजस्थान निवासी बाबूराम व पंजाब निवासी कनवारा राम के रूप में हुई है।पूछताछ में चालक ने बताया कि वह कंटेनर को जालंधर से लेकर चला था,और इसे मोतिहारीं के रास्ते मुज्जफरपुर पहुंचाना था।वही इस मामले में सदर एएसपी राज ने बताया कि गिरफ्तार लोगो से पूछताछ के बाद शराब कारोबारियों को चिन्हित कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।