Motihari: कुंडवाचैनपुर में नहाते समय तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की हुई मौत, जानिए पुरी घटना

Digital media News
By -
1 minute read
0
Motihari: कुंडवाचैनपुर में नहाते समय तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की हुई मौत, जानिए पुरी घटना मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में डूबने से जुड़वा बहनों की मौत हो गई. घटना पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र की है. तालाब में स्नान करने के दौरान ये हादसा हुआ है. बताया जाता है कि दोनों बच्चियां अपने ननिहाल आईं थीं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेजकर पोस्टमोर्टम करा शव परिवार को सौंप दिया गया 

मृतक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के भदहर गांव के रहने वाले राम निवास यादव की बेटी अनुष्का और अनुप्रिया के रूप में हुई है. दोनों जुड़वा बहनें थीं. परिजनों के मुताबिक दोनों बहने अपनी मां के साथ नाना रामसेवक राय के घर आई हुई थी.

बुधवार को दोनों बहनों को मां के साथ अपने घर चिरैया लौटना था. इसी बीच दोनों बहनें तालाब में स्नान करने चलीं गईं. तालाब के गहरे पानी में डूबते हुए वहां खेल रहे बच्चों ने देखा, जिसके बाद सब ने शोर मचाया. शोर सुनकर लोग दौड़कर आए और दोनों बहनों को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं, कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने मौत की पुष्टि की है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)