Delhi: जहांगीरपुरी में दंबगों की दबंगई, युवक की पीट-पीटकर ले ली जान, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
1 minute read
0
Delhi: जहांगीरपुरी में दंबगों की दबंगई, युवक की पीट-पीटकर ले ली जान, जानें पूरा मामला Delhi: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ दबंगों ने सोमवार शाम को कैफ नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक सोमवार शाम आजादपुर मंडी से अपने घर लौट रहा था। उस दौरान कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और घसीटकर जहांगीरपुरी सी ब्लाॅक में ले गए। वहां बदमाशों ने उसे पत्थर और बैट से मारना शुरू कर दिया। इतना ही आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।



स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

दंबगों ने कैफ को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और फरार हो गए। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कैफ को बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाॅक्टरों ने उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया। एलएनजेपी में इलाज के दौरान कैफ की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)