14 अगस्त को पार्किंग सुविधा नहीं होगी उपलब्ध
14 अगस्त को सुबह 6 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी जानकारी दी है। इसलिए सभी मेट्रो यात्रियों से अनुरोध है कि वे एक बार टाइम टेबल देखकर ही यात्रा करें नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला
बता दें कि मेट्रो सेवा के शेड्यूल में बदलाव सुरक्षा के लिहाज से लिया जाता है, क्योंकि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लाल किला से झंडा फहराते हैं। अगर लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो इस रूट पर 10 हजार से अधिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। चप्पे चप्पे पर निगरानी के लिए 1 हजार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इनकी मदद से आने-जाने वाले हर किसी पर नजर रखी जाएगी।