-Big Train Accident In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 12 डब्बे बेपटरी होकर तीन लाइनों पर बिखरे
दो हिस्सों में बंटी चलती मालगाड़ी : दरअसल झाझा दिशा से बरौनी की ओर जा रही मालगाड़ी दादपुर हाॅल्ट के पास जैसे ही पहुंची उसके डिब्बों की कपलिंग अलग हो गई. अचानक खुलने से मालगाड़ी का इंजन शेष डिब्बों को लेकर आगे बढ़ गया जबकि पीछे के दो डिब्बे लुढ़कते हुए आ रहे थे. मालगाड़ी के गार्ड को झटका लगने पर देखा तो ट्रेन की शेष बोगियां आगे बढ़ रहीं थीं, जिसकी सूचना ट्रेन के ड्राइवर को दी.
ड्राइवर और गार्ड की सूझबूछ से टला बड़ा हादसा : इंजन के ड्राइवर ने ट्रेन को रोककर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. दादपुर के स्टेश मास्टर ने झाझा कंट्रोल रूम को इस मामले की सूचना दी गई. तब तक मुख्य रेलखंड पर यातायात प्रभावित हो गया. टूट चुकी कपलिंग की मरम्मती कर फिर से अलग हुए डिब्बों को जोड़ा गया. तब जाकर मालगाड़ी आगे की ओर रवाना हुई.
35 मिनट तक बाधित रहा रेलरूट : इस बीच झाझा रेलवे स्टेशन पर 3 बजकर 55 मिनट मे आई टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस को झाझा रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया. दादपुर में मालगाड़ी के मरम्मती का कार्य पूरा होने पर टाटा दानापुर एक्स्प्रेस को 4 बजकर 30 मिनट में अगले स्टेशन के लिये रवाना किया गया.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ